Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशिद खान ने Asia Cup T20 में बना डाला नायाब रिकॉर्ड, भुवनेश्‍वर कुमार की बादशाहत की खत्‍म

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 10:26 PM (IST)

    अफगानिस्‍तान के कप्‍तान राशिद खान ने बांग्‍लादेश के खिलाफ दो विकेट लेकर इतिहास रच दिया। राशिद खान ने बांग्‍लादेश के सैफ हसन और शमीम हुसैन का शिकार किया। राशिद खान ने इसी के साथ एशिया कप टी20 में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार की बादशाहत भी खत्‍म की। राशिद खान एशिया कप टी20 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

    Hero Image
    राशिद खान एशिया कप टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान राशिद खान ने मंगलवार को बांग्‍लादेश के खिलाफ एशिया कप 2025 के 9वें मैच में इतिहास रच दिया। राशिद खान ने बांग्‍लादेश के दो बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशिद खान ने बांग्‍लादेश के खिलाफ अबुधाबी के शेख जायेद स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में 4 ओवर के अपने स्‍पेल में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसी के साथ राशिद खान एशिया कप टी20 प्रारूप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

    भुवी का राज खत्‍म

    राशिद खान ने एशिया कप के टी20 प्रारूप में 10 मैचों में 14 विकेट झटके। मौजूदा एशिया कप में उन्‍होंने अब तक कुल तीन शिकार किए। बांग्‍लादेश से पहले हांगकांग के खिलाफ राशिद खान ने 1 विकेट लिया था। एश‍िया कप टी20 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड राशिद खान से पहले भुवनेश्‍वर कुमार के नाम दर्ज था।

    भुवनेश्‍वर कुमार ने केवल 6 मैचों में 13 विकेट चटकाए थे। एशिया कप टी20 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। हसरंगा ने 8 मैचों में 12 विकेट चटकाए। यूएई के अमजद जावेद 7 मैचों में 12 विकेट के साथ इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर हैं। हार्दिक पांड्या टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा करते हैं, जिन्‍होंने 10 मैचों में 12 विकेट चटकाए।

    एशिया कप टी20 में सर्वाधिक विकेट

    1. राशिद खान - 14*
    2. भुवनेश्‍वर कुमार - 13
    3. वानिंदु हसरंगा - 12
    4. अमजद जावेद - 12
    5. हार्दिक पांड्या - 12

    राशिद खान का टी20 आई रिकॉर्ड

    26 साल के राशिद खान का टी20 क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन रहा है। वो अफगानिस्‍तान के गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख हथियार हैं। राशिद खान ने अब तक 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 13.80 की औसत और 6.12 की इकोनॉमी से 172 विकेट हासिल किए।

    यह भी पढ़ें- Afghanistan vs Bangladesh Live Score: अफगानिस्‍तान ने पहली गेंद पर गंवाया‍ विकेट, नसूम ने सादिक का किया शिकार

    यह भी पढ़ें- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने लाइव टीवी पर सूर्यकुमार को कहा 'सुअर' , Video देख भड़क उठे भारतीय फैंस