Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy में नहीं होगा कोई भी भारतीय अधिकारी, Nitin Menon के बाद ये मैच रेफरी भी नहीं जाएगा पाकिस्तान

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 10:11 AM (IST)

    No indian official in champions trophy जवागल श्रीनाथ और नितिन मेनन 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को मिस करेंगे। जहां मेनन ने पाकिस्तान जाने से इनकार को लेकर निजी कारणों का हवाला दिया है। वहीं श्रीनाथ ने आईसीसी से छुट्टी की गुहार लगाई थी। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में किया जाएगा।

    Hero Image
    Champions Trophy में नहीं होगा कोई भी भारतीय अधिकारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक पाकिस्तान में किया जाएगा। जबकि भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए कोई भारतीय मैच अधिकारी नियुक्त नहीं किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय पेस गेंदबाज जावागल श्रीनाथ आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी हैं, जबकि नितिन मेनन आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर हैं।

    TOI की रिपोर्ट्स के अनुसार, मेनन ने निजी कारणों से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है और आईसीसी की न्यूट्रल अंपायर नीति के तहत वे दुबई में भी अंपायरिंग नहीं कर सकते थे।

    Champions Trophy में नहीं होगा कोई भी भारतीय अधिकारी

    दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने 15 मैच अधिकारियों की सूची जारी की है, जिसमें तीन मैच रेफरी और 12 अंपायर शामिल हैं। अनुभवी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो, क्रिस गैफनी, कुमार धर्मसेना, रिचर्ड इलिंगवर्थ, पॉल रीफेल और रॉड टकर 2017 संस्करण में भी अंपायरिंग कर चुके हैं।

    मैच रेफरी के रूप में ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून, श्रीलंका के रंजन मदुगल्ले और जिम्बाब्वे के एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट नियुक्त किए गए हैं। इनमें से बून 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में, मदुगल्ले 2013 फाइनल में और पाइक्रॉफ्ट 2017 टूर्नामेंट में रेफरी रहे हैं।

    श्रीनाथ जो मौजूदा समय में व्हाइट-बॉल सीरीज (IND Vs ENG) के दौरान मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी से छुट्टी मांगी है। श्रीनाथ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि हां मैंने आईसीसी से छुट्टी मांगी है, क्योंकि मैं काफी समय से घर नहीं गया (नवंबर, दिसंबर और जनवरी)।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने पाकिस्‍तान जाने से किया इनकार, बड़ी वजह बताई

    बता दें कि डेविड बून, रंजन मदुगले और एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट, अमीरात आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी के सभी सदस्य, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रेफरी की तीन सदस्यीय टीम में शामिल हैं।

    बुधवार को आईसीसी द्वारा घोषित 12 अंपायरों और 3 मैच रेफरी की लिस्ट से श्रीनाथ और मेनन दोनों के नाम गायब थे। श्रीनाथ आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी में एकमात्र भारतीय हैं जबकि मेनन आईसीसी एलीट पैनल के अंपायरों में एकमात्र भारतीय हैं।

    Champions Trophy के लिए अंपायरों का पैनल अंपायर

    कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन।

    मैच रेफरी: डेविड बून, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट।