Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने पाकिस्‍तान जाने से किया इनकार, बड़ी वजह बताई

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 10:03 PM (IST)

    Indian umpire Nitin Menon चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी। टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा। भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। इसके अलावा सभी टीमों के मुकाबले पाकिस्‍तान में खेले जाएंगे। आईसीसी ने बुधवार को टूर्नामेंट के लिए अंपायर्स और मैच रेफरी के नाम का एलान किया। इसमें कोई भी भारतीय नहीं था।

    Hero Image
    भारतीय अंपायर भी नहीं जा रहे पाकिस्‍तान। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में खेली जा रही है। भारतीय टीम पाकिस्‍तान की यात्रा नहीं करेगी, ऐसे में टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी। इसके अलावा सभी मैच पाकिस्‍तान में खेले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीसी ने बुधवार को टूर्नामेंट के लिए अंपायर्स और मैच रेफरी के नाम का एलान किया। इसमें किसी भी भारतीय को शामिल नहीं किया गया। अब खबर आई है कि भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने चैंपियंस ट्रॉफी से हटने का फैसला किया है।

    नितिन मेनन नहीं जाएंगे पाकिस्‍तान

    पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नितिन मेनन ने व्यक्तिगत कारणों से पाकिस्तान की यात्रा न करने का फैसला किया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र के मुताबिक मेनन ने पाकिस्तान की यात्रा न करने का फैसला किया है। उन्‍होंने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया।

    मेनन आईसीसी नियमों के कारण दुबई में अंपायरिंग नहीं कर सकते थे। कानून के मुताबिक, दो टीमों के बीच किसी भी मैच में अपने-अपने देश के अंपायर नहीं हो सकते। यह देखते हुए कि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलता है, मेनन उन खेलों में अंपायरिंग नहीं कर सकते थे।

    रिपोर्ट के मुताबिक, "आईसीसी मेनन को चैंपियंस ट्रॉफी रोस्टर में रखना चाहती थी, लेकिन उन्होंने निजी कारणों से पाकिस्तान की यात्रा न करने का फैसला किया।"

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 8 साल बाद आठ टीमों के बीच होगा मुकाबला, यहां देखें सभी का स्क्वाड

    अंपायरों का पैनल

    अंपायर: कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन।

    मैच रेफरी: डेविड बून, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट।

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल

    • 19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
    • 20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
    • 21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची
    • 22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
    • 23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
    • 24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
    • 25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
    • 26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
    • 27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
    • 28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
    • 1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
    • 2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
    • 4 मार्च: पहला सेमीफाइनल, दुबई
    • 5 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल, लाहौर
    • 9 मार्च: फाइनल, लाहौर/दुबई
    • 10 मार्च: रिजर्व डे

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के लिए ICC ने किया अंपायर्स के नाम का एलान, एक भी भारतीय ऑफिशियल नहीं शामिल