Champions Trophy 2025 के लिए ICC ने किया अंपायर्स के नाम का एलान, एक भी भारतीय ऑफिशियल नहीं शामिल
Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंट डाउन जारी है। 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में होगी। भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। इसके अलावा सभी मैच पाकिस्तान के कराची लाहौर और रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब 2 हफ्ते बचे हैं। 19 फरवरी से टूर्नामेंट का श्रीगणेश होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। 8 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जा रही है।
भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। इसके अलावा सभी मैच पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बीच आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए अंपायर्स और मैच रेफरी के नाम का एलान कर दिया है। किसी भी भारतीय को इसमें जगह नहीं दी गई है।
कुमार धर्मसेना को दी गई जगह
- इसमें 2017 एडिशन के छह रिटर्निंग अधिकारी शामिल हैं। जिसमें रिचर्ड केटलबोरो भी शामिल हैं, जो यूके में पिछली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में थे।
- केटलबोरो के साथ साथी अंपायर क्रिस गैफनी, कुमार धर्मसेना, रिचर्ड इलिंगवर्थ, पॉल रीफेल और रॉड टकर भी शामिल होंगे। इन सभी ने 2017 टूर्नामेंट में भी अंपायरिंग की थी।
- श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना के पास 132 वनडे में अंपायरिंग का अनुभव है। वहीं रिचर्ड केटलबोरो 108 मेंस वनडे में अंपायरिंग कर चुके हैं।
A world-class officiating team featuring 12 umpires and 3 match referees is set for the 2025 #ChampionsTrophy 🏏
Details 👇 https://t.co/z3tQ8vVQiS
— ICC (@ICC) February 5, 2025
विश्व कप फाइनल में की थी अंपायरिंग
केटलबोरो और इलिंगवर्थ ने अहमदाबाद में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में अंपायरिंग की थी। उनके साथ माइकल गफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, अहसान रजा, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, एलेक्स व्हार्फ और जोएल विल्सन को शामिल किया गया है।
इन सभी ने भारत में विश्व कप में अंपायरिंग की थी। मैच रेफरी के पैनल में डेविड बून, रंजन मदुगले और एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट को जगह दी गई है। बून ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अंपायरिंग की थी।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 8 साल बाद आठ टीमों के बीच होगा मुकाबला, यहां देखें सभी का स्क्वाड
आईसीसी ने 8 मुकाबलों के लिए 12 अंपायरों का एक पैनल चुना
अंपायर
कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन।
मैच रेफरी
डेविड बून, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से पहले इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का एलान, 6 अनकैप्ड प्लेयर्स को मिली जगह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।