Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 से पहले इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का एलान, 6 अनकैप्‍ड प्‍लेयर्स को मिली जगह

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 03:51 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। इससे पहले साउथ अफ्रीका न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान टीम एक ट्राई सीरीज खेलेंगी। इस सीरीज के 1 मैच के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का एलान किया। टेम्बा बावुमा इस टीम की कप्‍तानी करते नजर आएंगे। इस 12 सदस्‍यीय टीम में 6 अनकैप्‍ड प्‍लेयर्स को भी मौका दिया गया है।

    Hero Image
    पहले मैच के लिए 12 प्‍लेयर्स का एलान।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साउथ अफ्रीका टीम एक ट्रॉई सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के अलावा न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान टीम भी शामिल होंगी। सीरीज पाकिस्‍तान में ही खेली जाएगी। इस सीरीज के 1 मैच के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को अपनी 12 सदस्‍यीय टीम का एलान किया। टीम की कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है। बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेड कोच ने दी जानकारी

    साउथ अफ्रीका मेंस व्हाइट-बॉल के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ 08 से 14 फरवरी तक लाहौर और कराची में होने वाली आगामी वनडे ट्राई सीरीज के लिए टीम पर अपडेट दिया। वाल्टर ने 10 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ केवल दक्षिण अफ्रीका के सीरीज के पहले मैच के लिए प्रारंभिक 12-खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की है।

    6 अनकैप्‍ड प्‍लेयर को मिली जगह

    वनडे टीम में छह अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें डैफाबेट वॉरियर्स के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके, नॉर्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी ड्रैगन्स के बल्लेबाज मीका-ईल प्रिंस और उनके घरेलू टीम के साथी तेज गेंदबाज गिदोन पीटर्स शामिल हैं। इसके साथ-साथ हॉलीवुडबेट्स डॉल्फिन के तेज गेंदबाज ईथन बॉश और वॉरियर्स के स्पिनर सेनुरन मुथुसामी को भी टीम में जगह मिली है।

    गेराल्ड कोएट्जी की हो रही वापसी

    ऑलराउंडर मिहलाली मपोंगवाना को भी टीम में शामिल किया गया है। 2023 में भारत के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा बनने के बाद 24 वर्षीय खिलाड़ी को वनडे में दूसरी बार जगह मिली है। तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी की भी वापसी हुई है। वह बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से उबरकर आ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका ने चुने दो खूंखार गेंदबाज, बल्लेबाजों के लिए साबित होंगे काल! देखिए टीम

    पहले मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम

    टेम्बा बावुमा (कप्‍तान), ईथन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, जेराल्ड कोएत्जी, जूनियर डाला, वियान मूल्डर, मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरान मुथुसामी, गिदोन पीटर्स, मीका-ईल राजकुमार, जेसन स्मिथ, काइल वेरिन।

    ट्राई सीरीज का शेड्यूल

    • 8 फरवरी: पाकिस्‍तान बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर
    • 10 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, लाहौर
    • 12 फरवरी: पाकिस्‍तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची
    • 14 फरवरी: फाइनल मुकाबला

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 8 साल बाद आठ टीमों के बीच होगा मुकाबला, यहां देखें सभी का स्क्वाड