नीतिश राणा ने 8 छक्कों के साथ लगाया नाबाद शतक और लिए 3 विकेट फिर भी टीम का हुआ ये हाल
नीतिश राणा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया और नाबाद 100 रन से साथ-साथ 3 विकेट भी लिए। ...और पढ़ें
वडोदरा, प्रेट्र। विदर्भ ने गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन काउंसिल ग्राउंड पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने मध्य क्रम के बल्लेबाज नीतीश राणा के 100 रनों के दम पर 50 ओवरों में किसी तरह आठ विकेट खोकर 207 रन बनाए थे। विदर्भ ने फैज फजल के 92 रनों की मदद से यह लक्ष्य 48.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के लिए राणा के अलावा अनुज रावत ने 54 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ललित यादव (22) ही दहाई के आंकड़े को छू सके। विदर्भ के लिए फैज ने 126 गेंदों का सामना कर छह चौके और दो छक्कों की मदद से शानदार पारी खेल अपनी टीम की जीत की नींव रखी। उन्हें राणा ने शतक पूरा नहीं करने दिया। उनके साथ कप्तान वसीम जाफर ने 42 रन बनाकर दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा अक्षय वाडकर ने 34 रन बनाए। अक्षय कार्नेवर ने 18 और रुषभ राठौड़ ने 12 रनों की नाबाद पारियां खेल टीम को जीत दिलाई। नीतिश राणा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 112 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली और 10 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट भी लिए पर उनके इस धाकड़ प्रदर्शन के बावजूद टीम को जीत नहीं मिली।
उत्तराखंड ने दर्ज की मेघालय पर जीत
देहरादून। विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के लीग मुकाबले में उत्तराखंड ने मेघालय को 120 रनों से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। उत्तराखंड के करनवीर कौशल ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उत्तराखंड को कप्तान उन्मुक्त चंद (26) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद करनवीर कौशल व तन्मय श्रीवास्तव ने दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी बनाई। 204 रनों के योग पर करनवीर कौशल 103 गेंदों में 103 रनों की शतकीय पारी खेल पवेलियन लौटे। इसके बाद तन्मय श्रीवास्तव 76 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए।
उत्तराखंड ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 294 रन बनाए। मेघालय के लिए आकाश कुमार व संजय ने तीन-तीन विकेट चटकाए। 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघालय को शुरुआती झटके लगे। सिलवेस्तर 03, सवरजीत दास 14, पुनीत बिष्ट 21 व रवि तेता 24 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। मेघालय की पूरी टीम 42.4 ओवर में 174 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए आरआर बिस्वा ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए वैभव पंवार व अवनीश सुधा ने चार-चार विकेट चटकाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।