Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DPL 2025: बीच मैदान भिड़े नीतीश राणा और दिग्‍वेश राठी, जमकर हुआ बवाल; 5 प्‍लेयर्स को सुनाई गई कठोर सजा

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 01:46 PM (IST)

    दिल्‍ली प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मैच में शुक्रवार को वेस्ट दिल्ली लायंस बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की बीच टक्‍कर हुई। नीतीश राणा की कप्‍तानी वाली वेस्‍ट दिल्ली लायंस ने 7 विकेट से यह मैच जीता। इसके साथ ही डीपीएल के दूसरे सीजन में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज का सफर थम गया। मुकाबले के दौरान जमकर बवाल हुआ। नीतीश राणा और दिग्‍वेश राठी बीच मैदान भिड़ गए।

    Hero Image
    बीच मैदान भिड़ गए प्‍लेयर। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्‍ली प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मैच में शुक्रवार को वेस्ट दिल्ली लायंस बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की बीच टक्‍कर हुई। नीतीश राणा की कप्‍तानी वाली वेस्‍ट दिल्ली लायंस ने 7 विकेट से यह मैच जीता। इसके साथ ही डीपीएल के दूसरे सीजन में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज का सफर थम गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकाबले के दौरान जमकर बवाल हुआ। नीतीश राणा और दिग्‍वेश राठी बीच मैदान भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि साथी प्‍लेयर्स के साथ ही अंपायर्स को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। इस हाई स्‍कोर मुकाबले में एक नहीं दो बार गर्मा-गरमी हुई। कृष यादव, अमन भारती और सुमित माथुर के बीच कहासुनी हो गई। खिलाड़ियों को इस बर्ताव के लिए कठोर सजा सुनाई गई है।

    दिग्वेश राठी पर खेल भावना के विपरीत आचरण के लिए अनुच्छेद 2.2 (स्तर 2) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन हेतु मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। वहीं नीतीश राणा पर अनुच्छेद 2.6 (स्तर 1) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन हेतु मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह मैच के दौरान अश्लील, आपत्तिजनक या अपमानजनक हावभाव का प्रयोग करना है।

    अमन भारती पर मैच के दौरान सुनाई देने वाली अश्लीलता के इस्तेमाल के लिए अनुच्छेद 2.3 (स्तर 1) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया है। सुमित माथुर पर अनुच्छेद 2.5 (स्तर 1) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। यह ऐसी भाषा, क्रिया या हावभाव का प्रयोग करने के लिए है जो जो किसी अन्य खिलाड़ी को आक्रामक प्रतिक्रिया दे या भड़का सके।

    कृष यादव पर मैच के दौरान विरोधी टीम के खिलाड़ी द्वारा गाली-गलौज और खिलाड़ी की ओर बल्ला तानने के बाद सुनाई देने वाली अश्लीलता के इस्तेमाल के लिए अनुच्छेद 2.3 (स्तर 2) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है।

    यह भी पढ़ें- DPL 2025: 7 छक्के, 8 चौके और शतक, 'जूनियर कोहली' माने जाने वाले खिलाड़ी ने कोटला में मचाया उत्पात

    यह भी पढ़ें- DPL 2025: पिता सहवाग के नक्शेकदम पर आर्यवीर, इंटरनेशनल गेंदबाज को ठोकीं बैक टू बैक बाउंड्री; किया तूफानी आगाज