DPL 2025: पिता सहवाग के नक्शेकदम पर आर्यवीर, इंटरनेशनल गेंदबाज को ठोकीं बैक टू बैक बाउंड्री; किया तूफानी आगाज
दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन इन दिनों अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। 39वें मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स का सामना सेंट्रल दिल्ली किंग्स से हुआ। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के परिवार के लिए यह खास मैच था। सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर ने दिल्ली प्रीमियर लीग में डेब्यू के साथ कॉम्पिटेटिव सीनियर क्रिकेट में अपना पहला कदम रखा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन इन दिनों खेला जा रहा है। 39वें मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स का सामना सेंट्रल दिल्ली किंग्स से हुआ। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के परिवार के लिए यह खास मैच था।
सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर ने दिल्ली प्रीमियर लीग में डेब्यू के साथ कॉम्पिटेटिव सीनियर क्रिकेट में अपना पहला कदम रखा। सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से खेलते हुए 17 साल के आर्यवीर ने ओपनिंग की। सहवाग भी ओपनर ही थे।
धीमी शुरुआत की
आर्यवीर ने सधी हुई शुरुआत की और अपनी पहली चार गेंदों पर एक रन बनाया। जल्द ही उन्होंने इंटरनेशनल तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के खिलाफ लय पकड़ ली। आर्यवीर ने एक ही ओवर में लगातार दो चौके लगाए। उन्होंने पहला चौका डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से एक तेज ड्राइव कर और दूसरा एक्स्ट्रा कवर और लॉन्ग-ऑफ के बीच से लगाया।
रावत को कैच थमा बैठे
रौनक वाघेला के ओवर में उन्होंने लगातार दो चौके लगाकर यही कारनामा दोहराया। हालांकि, उनकी शानदार शुरुआत उसी ओवर में तब थम गई जब उन्होंने एक शॉट गलत टाइमिंग से मारा और मयंक रावत को कैच थमा बैठे। आर्यवीर 16 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन यह छोटी सी पारी उनके डेब्यू मैच में निडरता दिखाने के लिए काफी थी।
A brilliant debut by Aaryavir Sehwag in the Delhi Premier League! 🏏
Aaryavir Sehwag | East Delhi Riders | Central Delhi Kings | Anuj Rawat | Jonty Sidhu | #DPL2025 #DPP #AdaniDPL2025 #Delhi pic.twitter.com/Dxs5E2uFqu
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 27, 2025
हाल ही में आर्यवीर ने अपने पिता के खेल के दिनों से जुड़ी एक बचपन की याद शेयर की थी। दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में आय्रवीर ने कहा, उन्होंने याद किया कि कैसे वह एक बार दिल्ली के ट्रैफिक के कारण आईपीएल में अपने पिता की बल्लेबाजी देखने से चूक गए थे। आर्यवीर ने कहा, "पिता से जुड़ी सबसे पुरानी याद की बात करें तो मुझे लगता है कि दिल्ली में होने वाले सभी मैच, हम वही मैच देखने जाते थे। खासकर जब पापा दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते थे।"
उन्होंने बताया, "मेरी पहली याद यह है कि डैड दिल्ली में खेल रहे थे। दुर्भाग्य से वह हमारे स्टेडियम पहुंचने से पहले ही आउट हो गए। आईपीएल के दौरान दिल्ली में बहुत ट्रैफिक होता है और हम स्टेडियम देर से पहुंचे। तब तक पापा आउट हो चुके थे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।