Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Niroshan Dickwella: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, अपने ही खिलाड़ी पर लगाया बैन

    Updated: Fri, 16 Aug 2024 07:12 PM (IST)

    लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2024 के दौरान कथित एंटी डोपिंग उल्लंघन के बाद निरोशन डिकवेला को शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से निलंबित कर दिया गया है। लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2024 में निरोशन डिकवेला गॉल मार्वल्स की कमान संभाल रहे थे। हाल ही में खत्‍म हुई लीग में उनकी फ्रेंचाइजी ने राउंड-रॉबिन फेज के अंत में पॉइंट्स टेबल में टॉप स्थान हासिल किया था।

    Hero Image
    निरोशन डिकवेला लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2024 के दौरान कथित एंटी डोपिंग उल्लंघन के बाद निरोशन डिकवेला को शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से निलंबित कर दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट के अनुसार, इन्वेस्टिगेशनके दौरान उन्हें अनिश्चितकालीन बैन का सामना करना पड़ सकता है। उनकी सजा की जल्‍द घोषणा की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गॉल मार्वल्स के कप्‍तान हैं निरोशन

    लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2024 में निरोशन डिकवेला गॉल मार्वल्स की कमान संभाल रहे थे। हाल ही में खत्‍म हुई लीग में उनकी फ्रेंचाइजी ने राउंड-रॉबिन फेज के अंत में पॉइंट्स टेबल में टॉप स्थान हासिल किया था। उन्होंने सीजन में खेले गए 8 में से 5 जीते और केवल 3 में हार का मुंह देखना पड़ा। क्वालीफायर 1 में उन्होंने जाफना किंग्स से बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन अहम मुकाबले में उन्हें 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

    टूर्नामेंट में निरोशन का खराब प्रदर्शन 

    टूर्नामेंट में निरोशन डिकवेला का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उन्‍होंने 10 पारियों में 18.40 की मामूली औसत से केवल 184 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्‍ट्राइक रेट 153.33 रही। गॉल मार्वल्स के कप्‍तान ने इस दौरान 2 अर्धशतक भी लगाए।

    ये भी पढ़ें: LPL 2024 Final: राइली रूसो के तूफानी शतक के दम पर जाफना किंग्स बना चैंपियन, रिकॉर्ड चौथी बार खिताब पर जमाया कब्जा 

    इंटरनेशनल क्रिकेट में निरोशन के आंकड़े

    • इंटरनेशनल क्रिकेट में निरोशन डिकवेला के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 54 टेस्‍ट, 55 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
    • टेस्‍ट की 96 पारियों में उन्‍होंने 30.97 की औसत और 66.46 की स्‍ट्राइक रेट से 2757 रन बनाए हैं।
    • वनडे की 52 पारियों में उनके नाम 1604 रन हैं। टी20 इंटरनेशनल में निरोशन डिकवेला ने 131.14 की स्‍ट्राइक रेट से 480 रन बनाए हैं।
    • डिकवेला ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2023 में हेगले ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

    ये भी पढ़ें: श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने किया सस्पेंड, अब ये 3 खिलाड़ी अमेरिका के लिए खेल सकते हैं क्रिकेट 

    comedy show banner
    comedy show banner