श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने किया सस्पेंड, अब ये 3 खिलाड़ी अमेरिका के लिए खेल सकते हैं क्रिकेट
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड यानी एसएलसी ने अपने तीन खिलाड़ियों को इस बात की वजह से प्रतिबंधित कर दिया है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड में बायो-बबल के नियमों को तोड़ा था। हालांकि अब ये खिलाड़ी यूएस टीम की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) में इस समय सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। कभी खिलाड़ी रूठ जाते हैं तो कभी बोर्ड का रवैया ठीक नहीं दिखता है। यहां तक कि कुछ क्रिकेटर कम उम्र में संन्यास भी ले चुके हैं। अब ये खबर सामने आ रही है कि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने जिन तीन खिलाड़ियों को इंग्लैंड में बायो-बबल के नियम तोड़ने की वजह से प्रतिबंधित कर दिया था, वो खिलाड़ी दूसरे देश की ओर से क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं।
दरअसल, श्रीलंका के डेली मिरर की रिपोर्ट की मानें तो श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को अनौपचारिक रूप से पता चला है कि अनुशासन के उल्लंघन के लिए हाल ही में क्रिकेट से एक साल के लिए प्रतिबंधित किए गए तीन क्रिकेट खिलाड़ी अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने की तैयारी कर रहे हैं। श्रीलंका क्रिकेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये बात कबूल की है। इन खिलाड़ियों को श्रीलंका का ही एक क्रिकेटर समन्वयित कर रहा है।
अधिकारी ने कहा कि कुसल मेंडिस, दनुष्का गुणाथिलका और निरोशन डिकवेला संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए रवाना होने वाले हैं और एक श्रीलंकाई क्रिकेटर द्वारा समन्वयित किया जाएगा, जो वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में है। श्रीलंका क्रिकेट ने तीन खिलाड़ियों पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था और पिछले महीने यूके दौरे पर COVID-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए उन पर 1-1 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था।
कुसल मेंडिस, दनुष्का गुणाथिलका और निरोशन डिकवेला पर जो बोर्ड ने एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, उस जुर्माने का भुगतान किसी भी खिलाड़ी ने नबीं किया है। हालांकि, अधिकारी का कहना है कि एसएलसी द्वारा उन पर बकाया राशि से जुर्माना वसूल किया जा सकता है। गौरतलब है कि हाल ही में तेज गेंदबाज इसुरु उदाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उदाना भी यूएसए के लिए खेल सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।