नाइट वॉचमैन Akash Deep ने द ओवल में मचाई तबाही, टेस्ट करियर में पहली बार किया यह कारनामा
5वें टेस्ट में भारतीय टीम ने जब दूसरी पारी में 2 विकेट गंवा दिए तो विकेट बचाने क लिए नाइट वॉचमैन आकाशदीप को मैदान पर भेजा गया। आकाश ने दूसरे दिन स्टंप तक बल्लेबाजी की। तीसरे दिन की शुरुआत में ही आकाश दीप में चौके जड़कर साफ कर दिया कि वह लंबी पारी खेलने के इरादे से उतरे हैं। इसके बाद उन्होंने अर्धशतक लगाया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। द ओवल में खेले जा रहे 5वें टेस्ट में भारतीय टीम ने जब दूसरी पारी में 2 विकेट गंवा दिए तो विकेट बचाने क लिए नाइटवॉच मैन आकाशदीप को मैदान पर भेजा गया। आकाश ने दूसरे दिन स्टंप तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। तीसरे दिन की शुरुआत में ही आकाश दीप में चौके जड़कर साफ कर दिया कि वह लंबी पारी खेलने के इरादे से उतरे हैं। दूसरे दिन स्टंप तक 4 रन बनाने वाले आकाश ने तीसरे दिन अर्धशतक लगाया।
आकाश दीप ने अर्धशतक के लिए 70 गेंद लीं। उन्होंने चौके से अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी जड़ी। अपनी इस पारी में आकश ने 9 चौके भी लगाए। आकाश दीप 2000 के बाद टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे नाइटवॉच मैन बने हैं। 2011 में इसी स्थान पर अमित मिश्रा (84 रन) ने अर्धशतक लगाया था। मिश्रा बतौर नाइट वॉचमैन 2 अर्धशतक लगा चुके हैं।
भारत के लिए नाइट वॉचमैन द्वारा बनाए गए सर्वोच्च स्कोर
अमित मिश्रा: 84 बनाम इंग्लैंड, 2011
आकाश दीप: 66 बनाम इंग्लैंड, 2025
अमित मिश्रा: 50 बनाम बांग्लादेश, 2010
Akash Deep - how good with the bat! 👌 👌
6⃣6⃣ Runs
9⃣4⃣ Balls
1⃣2⃣ Fours
Updates ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/GX2v9gCZux
— BCCI (@BCCI) August 2, 2025
एक ही टेस्ट सीरीज में अर्धशतक और दस विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
- कपिल देव बनाम पाकिस्तान: भारत में
- कपिल देव बनाम वेस्टइंडीज: भारत में
- इरफान पठान बनाम जिम्बाब्वे: जिम्बाब्वे में
- आकाशदीप बनाम इंग्लैंड: इसी सीरीज में
आकाश दीप शतक से चूक गए। उन्होंने 70.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 94 गेंदों पर 66 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके भी लगाए। जेमी ओवरटन की गेंद पर आकाश दीप एटकिंसन को कैच थमा बैठे। इस विकेट के साथ ही इंग्लैंड ने रात की सांस ली। आकश और यशस्वी के बीच 107 रन की पार्टनरशिप हुई।
Pace and bounce from Overton 👌
Akash Deep departs for 66 🏏
🇮🇳 1⃣7⃣7⃣-3⃣ pic.twitter.com/gDTxDI3bhn
— England Cricket (@englandcricket) August 2, 2025
क्या होता है नाइट वॉचमैन
नाइट वॉचमैन एक ऐसा बैटर होता है जिसे दिन के खेल के अंत में बैटिंग करने के लिए उतारा जाता है। स्टंप से कुछ ओवर पहले अगर मेन बल्लेबाज आउट होता है तो ऐसे में नाइट वॉचमैन को भेज दिया जाता है। इससे मुख्य बल्लेबाज के विकेट को बचाया जाता है। नाइट वॉचमैन का काम विकेट को बचाने का होता है। इसके लिए ऐसे गेंदबाजों को भेजा जाता है जो थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर लेते हैं ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।