Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nicholas Pooran का भारत के खिलाफ Odi और T20I में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर क्‍या है? जानें उन मैचों के नतीजे

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 05:58 PM (IST)

    वेस्‍टइंडीज के धाकड़ बल्‍लेबाज निकोलस पूरन ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा करके चौंका दिया। 29 साल के पूरन ने 61 वनडे और 106 टी20 इंटरनेशनल मैचों में वेस्‍टइंडीज का प्रतिनिधित्‍व किया। बाएं हाथ के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ने हाल ही में आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। पूरन का जानें भारत के खिलाफ रिकॉर्ड कैसा रहा।

    Hero Image
    निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लिया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वेस्‍टइंडीज के धाकड़ बल्‍लेबाज निकोलस पूरन ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया। पूरन ने सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिये संन्‍यास की घोषणा की।

    केवल 29 की उम्र में निकोलस पूरन ने संन्‍यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया। उन्‍होंने 61 वनडे और 106 टी20 इंटरनेशनल मैचों में वेस्‍टइंडीज का प्रतिनिधित्‍व किया। बहरहाल, बाएं हाथ के बल्‍लेबाज दुनियाभर की टी20 लीग में खेलना जारी रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के खिलाफ रिकॉर्ड

    निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा तो चलिए जानते हैं कि भारत के खिलाफ उनका वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर क्‍या रहा। सबसे पहले ध्‍यान देते हैं कि पूरन का भारत के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल रिकॉर्ड क्‍या है।

    पूरन ने भारत के खिलाफ 13 वनडे खेले, जिसमें तीन अर्धशतकों की मदद से 495 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 89 रन रहा। पूरन ने यह रन 45 की औसत और 106.68 के स्‍ट्राइक रेट से बनाए।

    यह भी पढ़ें: IPL में लखनऊ के लिए उम्‍दा प्रदर्शन के बाद Nicholas Pooran ने फोड़ा बम, क्रिकेट से अचानक लिया संन्‍यास

    वहीं, उन्‍होंने भारत के खिलाफ 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें पांच अर्धशतकों की मदद से 592 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 67 रन रहा। उन्होंने 32.88 की औसत और 135.15 के स्‍ट्राइक रेट से यह रन बनाए।

    वनडे में भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर

    निकोलस पूरन का भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ वनडे स्‍कोर है 89 रन। यह पारी बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 22 दिसंबर 2019 को कटक के बाराबती स्‍टेडियम में खेली थी। भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा वनडे था। पूरन की पारी के दम पर वेस्‍टइंडीज ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 314 रन बनाए थे।

    जवाब में भारत ने कप्‍तान विराट कोहली (85), केएल राहुल (77) और रोहित शर्मा (63) के अर्धशतकों की मदद से 48.4 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया था। भारत ने यह मैच 8 गेंदें शेष रहते चार विकेट से जीता था।

    वेस्‍टइंडीज को दिलाई जीत

    निकोलस पूरन का भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 67 रन, जो उन्‍होंने 40 गेंदों में छह चौके और चार छक्‍के की मदद से बनाए थे। यह मुकाबला 6 अगस्‍त 2023 को प्रोविडेंस में खेला गया था।

    भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में सात विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में वेस्‍टइंडीज ने निकोलस पूरन की विस्‍फोटक पारी के दम पर 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इस तरह वेस्‍टइंडीज ने 7 गेंदें शेष रहते दो विकेट से जीत दर्ज की थी।

    यह भी पढ़ें: Nicholas Pooran किसी योद्धा से कम नहीं, 19 साल की उम्र में खत्‍म था करियर; फिर की ऐसी वापसी कि युवाओं के लिए बन गए मिसाल