Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL में लखनऊ के लिए उम्‍दा प्रदर्शन के बाद Nicholas Pooran ने फोड़ा बम, क्रिकेट से अचानक लिया संन्‍यास

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 08:37 AM (IST)

    Nicholas Pooran Retirement वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने का चौंकाने वाला फैसला किया है। पूरन वेस्टइंडीज के लिए टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की जानकारी दी। इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

    Hero Image
    Nicholas Pooran ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Nicholas Pooran Retirement: वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने का चौंकाने वाला फैसला किया है। उनका ये फैसला दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ ही दिनों बाद आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरन और हेनरिक दोनों ही खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट में बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। अब दोनों के संनयास के फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया हैं। बता दें कि पूरन फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

    Nicholas Pooran ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

    29 साल की उम्र में निकोलस पूरन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया। उन्होंने सोमवार यानी 9 जून की देर रात को ये चौंकाने वाला एलान किया। पूरन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "काफी सोचने और विचार-विमर्श करने के बाद, मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने का फैसला किया है।"

    उन्होंने आगे कहा,

    "यह खेल जिससे हम प्यार करते हैं, उसने बहुत कुछ दिया है और देता रहेगा - खुशी, उद्देश्य, अविस्मरणीय यादें, और वेस्टइंडीज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका। वह मैरून जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के लिए खड़े होना, और हर बार मैदान पर उतरते समय अपना सब कुछ देना... इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि इसका मेरे लिए क्या मतलब है। टीम का कप्तान होना एक ऐसा सौभाग्य है जिसे मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा।"

    यह भी पढ़ें: Navjot Singh Sidhu ने इस प्‍लेयर को चुना अपनी IPL 2025 की टीम ऑफ द सीजन का कप्तान, लोगों ने लगा दी क्‍लास

    अपने लंबे पोस्ट में पूरन (Nicholas Pooran Retirement) ने फैंस को भी धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा,

    "उन फैंस के लिए- आपके अटूट प्यार के लिए धन्यवाद। आपने मुश्किल पलों में मुझे सहारा दिया और बेहतरीन जुनून के साथ अच्छे पलों का जश्न मनाया। मेरे परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के लिए मैं कहना चाहूंगा कि मेरे साथ चलने के लिए धन्यवाद। आपके विश्वास और समर्थन ने मुझे इन सब के माध्यम से आगे बढ़ाया।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Nicholas Pooran (@nicholaspooran)

    Nicholas Pooran का क्रिकेट करियर

    वेस्टइंडीज के दिग्गज निकोलस पूरन ने टी20I में कुल 106 मैच, वनडे में 61 मैच खेले हैं। उन्होंने 61 वनडे मैचों में 3 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 1983 रन बनाए। वहीं, 106 टी20आई मैच खेलते हुए उन्होंने 97 पारियों में 13 अर्धशतकीय पारियों की मदद से 2275 रन बनाए। उनके नाम वनडे में 61 मैच की 7 पारियों में 6 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड हैं। 

    फर्स्ट क्लास में 5 मैच खेलते हुए पूरन ने 319 रन बनाए, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 98 मैच में 3048 रन अपने नाम किए।

    Nicholas Pooran का IPL 2025 में प्रदर्शन

    निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 मैच खेलते हुए 524 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले। उन्होंने ओवरऑल अब तक आईपीएल में 90 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2293 रन बनाए।