NZ W Vs SL W T20I: श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के 3 खिलाड़ी इंजर्ड; स्क्वॉड में हुआ बदलाव
श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ होने जा रही 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की इसाबेल गेज हिप फ्लेक्सर की समस्या बेला जेम्स को क्वाड्रिसेप की दिक्कत हुई जिसकी वजह से ये टी20 सीरीज से बाहर हो गई हैं। इसाबेल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज पोली इंगलिस हेली जेनसन की जगह ब्री इलिंग और बेला जेम्स की जगह फ्लोरा डेवोनशायर को टीम में शामिल किया गया हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (NZ W vs SL W) और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज का आगाज 14 मार्च से होना है। इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम को तगड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बैटर इसाबेल गेज, हेली जेनसन और बैटर बेला जेम्स इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो गई हैं।
इससे पहले न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से मात दी थी, लेकिन 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है।
NZ W Vs SL W: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की 3 खिलाड़ी चोटिल, रिप्लेसमेंट का एलान
श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ होने जा रही 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से न्यूजीलैंड की 3 खिलाड़ियां इंजर्ड हो गई। कीवी टीम की इसाबेल गेज हिप फ्लेक्सर की समस्या, बेला जेम्स को क्वाड्रिसेप की दिक्कत हुई, जिसकी वजह से ये टी20 सीरीज से बाहर हो गई हैं। इसाबेल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज पोली इंगलिस, हेली जेनसन की जगह ब्री इलिंग और बेला जेम्स की जगह फ्लोरा डेवोनशायर को टीम में शामिल किया गया हैं।
बता दें कि पोली इंगलिस और ब्री इलिंग ने पिछले दिनों ही अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया, जबकि फ्लोरा डेवोशायर ने अभी तक डेब्यू नहीं किया।
यह भी पढ़ें: NZ Vs PAK T20I: पाकिस्तान के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान; सैंटनर की जगह किसे मिली कमान?
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी कि गेज को तीसरे वनडे के दौरान मैदान में अपने बाएं कूल्हे के फ्लेक्सर में मोच आ गई। उनके रिहैब टाइम की समीक्षा की जा रही है। जेनसन और जेम्स- दोनों को वनडे सीरीज से पहले चोट लग गई थी, जो अभी तर पूरी तरह से फिट नहीं हो पाई हैं।
NZ Vs SL T20I: न्यूजीलैंड की टी20I सीरीज इस प्रकार-
सुजी बेट्स (कप्तान), मैडी ग्रीन, पोली इंगलिस, जॉर्जिया प्लिमर, इजी शार्प, ब्रुक हॉलिडे, एम्मा मैकलियोड, एडेन कार्सन, ब्री इलिंग, फ्रैन जोनास, जेस केर, रोजमेरी मायर, फ्लोरा डेवोनशायर
NZ Vs SL T20I Series Schedule: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20I सीरीज का शेड्यूल
- न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका महिला टीम- 14 मार्च 2025
- न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका महिला टीम-16 मार्च 2025
- न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका महिला टीम- 18 मार्च 2025
यह भी पढे़ं: IND vs NZ: फाइनल से बाहर होने के दुख में मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लेग मेट हेनरी, भावुक कर देगा Video
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।