Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ Vs PAK T20I: पाकिस्तान के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान; सैंटनर की जगह किसे मिली कमान?

    पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK Vs NZ) के बीच पांच मैचों की टी20I सीरीज का आगाज 16 मार्च से होना है। न्यूजीलैंड की टीम की कप्तानी माइकल ब्रैसवेल को मिली है। बता दें कि पिछले साल जब माइकल ने पाकिस्तान दौरे पर कीवी टीम की कप्तानी की थी तो सीरीज 2-2 पर ड्रॉ रही थी। अब मिचेल सैंटनर की गैरमौजूदगी में माइकल ब्रैसवेल टीम की कमान संभालेंगे।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 11 Mar 2025 08:44 AM (IST)
    Hero Image
    Michael Bracewell करेंगे PAK के खिलाफ T20I Series में न्यूजीलैंड की कप्तानी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारत के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत के हाथों मिली हार के बाद अब कीवी टीम अपने अगले सफर की ओर बढ़ चुकी है। न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20I सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम का एलान हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20I सीरीज का आगाज 16 मार्च से होना है। न्यूजीलैंड की टीम की कप्तानी माइकल ब्रैसवेल को मिली है

    पिछले साल जब माइकल ने पाकिस्तान दौरे पर कीवी टीम की कप्तानी की थी तो सीरीज 2-2 पर ड्रॉ रही थी। अब मिचेल सैंटनर (जो आईपीएल खेलने के लिए भारत में होंगे) की गैरमौजूदगी में माइकल ब्रैसवेल टीम की कमान संभालेंगे।

    Michael Bracewell करेंगे PAK के खिलाफ T20I Series में न्यूजीलैंड की कप्तानी

    दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के हाथों मिली हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम के कई खिलाड़ी (मिचेल सैंटनर, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र) भारत जाएंगे, क्योंकि 22 मार्च से आईपीएल का आगाज होना है।

    ऐसे में वह न्यूजीलैंड की आगामी टी20I सीरीज जो पाकिस्तान के साथ होनी है, उसके लिए उपलब्ध नहीं होंगे। 16 मार्च से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए कीवी टीम की कमान माइकल ब्रैसवेल को मिली हैं।

    यह भी पढ़ें: IND vs NZ: फाइनल से बाहर होने के दुख में मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लेग मेट हेनरी, भावुक कर देगा Video

    ब्रैसवेल जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अहम रोल निभाया था, लेकिन कीवी टीम को फाइनल में हार का सामना ही करना पड़ा। ब्रैसवेल ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट हॉल और फाइनल में भारत के खिलाफ हाफ सेंचुरी ठोकी थी। अब पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें न्यूजीलैंड की टी20I सीरीज के लिए टीम की कमान मिली है।

    उन्होंने NZC प्रेस रिलीज में कहा कि अपने देश की कप्तानी करना एक बड़ा सम्मान और वास्तविक विशेषाधिकार है। ब्रेसवेल ने एनजेडसी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, मुझे पिछले साल पाकिस्तान में टीम का नेतृत्व करने में बहुत मजा आया और हमने उस टीम के कई खिलाड़ियों को इस श्रृंखला के लिए भी शामिल किया है, जो अच्छा है।

    PAK Vs NZ T20I Series: न्यूजीलैंड की पाकिस्तान के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए स्क्वॉड

    माइकल ब्रेसवेल, फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स (गेम 4 और 5), मिच हे, मैट हेनरी (गेम 4 और 5), काइल जैमीसन (गेम 1, 2 और 3), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, विल ओ'रूर्के (गेम 1, 2 और 3), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी