NZ vs PAK: टी20 सीरीज में शर्मनाक हार के बाद अब वनडे खेलेगी पाकिस्तान टीम; जानें कब, कहां और कैसे देखें यह मैच
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैच खेले गए। न्यूजीलैंड ने 4 मैच जीते वहीं पाकिस्तान 1 मुकाबला ही जीत सकी। अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 29 मार्च से होगी। आइए जानते हैं कि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कहां खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई। इस सीरीज पर न्यूजीलैंड टीम ने 4-1 से कब्जा जमाया। अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 29 मार्च से होगी। आइए जानते हैं कि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कहां खेला जाएगा। साथ ही भारत में इस मैच को कैसे देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 29 मार्च, शनिवार को खेला जाएगा।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच मैकलीन पार्क, नेपियर में खेला जाएगा।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस सुबह 3 बजे होगा।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच भारत में टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी टीवी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच भारत में मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव ऐप फैनकोड ऐप और अमेजन प्राइम पर उपलब्ध होगी। मैच से जुड़ी खबरें और मैच रिपोर्ट आप दैनिक जागरण पर पढ़ सकते हैं।
ODI preparation ✔️ The Chemist Warehouse ODI series starts tomorrow at McLean Park in Napier. Grab your tickets | https://t.co/iArK0cRKtE #NZvPAK #CricketNation 📷 = @PhotosportNZ pic.twitter.com/rCreLqMXUX
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 28, 2025
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: नीशम के 5 विकेट, सीफर्ट की तूफानी बल्लेबाजी; न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांचवें टी20I में 8 विकेट से हराया
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मिशेल हे (विकेट कीपर), विल यंग, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, निक केली, मुहम्मद अब्बास, नाथन स्मिथ, विलियम ओरोर्के, बेन सियर्स, जैकब डफी, आदित्य अशोक।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम-उल-हक, बाबर आजम, अब्दुल्ला शफीक, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, इरफान खान, अबरार अहमद, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, आकिफ जावेद, मोहम्मद अली, सुफियान मुकीम, हारिस रऊफ, उस्मान खान।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।