NZ vs PAK: नीशम के 5 विकेट, सीफर्ट की तूफानी बल्लेबाजी; न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांचवें टी20I में 8 विकेट से हराया
न्यूजीलैंड ने पांच मैच की टी20I सीरीज को 4-1 से अपने नाम की। पांचवें और आखिरी टी20I मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 128/9 रन पर सिमट गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने टिम सीफर्ट के 97* (38) रन बनाकर नाबाद रहते हुए सिर्फ दस ओवरों में 131 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने बुधवार, 26 मार्च को स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन में सीरीज के पांचवें और अंतिम टी20I मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 128/9 रन पर सिमट गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने टिम सीफर्ट के 97* (38) रन बनाकर नाबाद रहते हुए सिर्फ दस ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।
परिणामस्वरूप, कीवी टीम ने पाकिस्तान पर 4-1 से सीरीज जीत ली। न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही। सीफर्ट ने पहले ओवर में जहानदाद खान की गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगाया। दूसरी तरफ, फिन एलन ने भी मोहम्मद अली के ओवर में 14 रन बटोर कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। दोनों ने अपने आक्रामक स्ट्रोकप्ले का प्रदर्शन किया और टीम का अर्धशतक सिर्फ 21 गेंद पर पूरा किया।
23 गेंद में पूरा किया अर्धशतक
सीफर्ट ने छठे ओवर में जहानदाद पर 25 रन पर लिए और महज 23 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान को 6.2 ओवर के बाद 93 के स्कोर पर पहली सफलता मिली जब सुफियान मुकीम ने एलन को 27 रन (12) पर आउट कर दिया। उन्होंने मार्क चैपमैन के रूप में अपना दूसरा विकेट भी हासिल किया, जिन्हें स्टंप के पीछे मोहम्मद हारिस ने स्टंप आउट किया।
हालांकि, सीफर्ट ने आक्रामक रूप अपनाए रखा और 38 गेंद पर नाबाद 97 रन की पारी तूफानी पारी खेली। साथ ही साथ अपनी टीम को जीत की ओर ले गए। सीफर्ट की पारी में 6 चौके और 10 छक्के शामिल थे।
इससे पहले दिन में, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज हसन नवाज एक बार फिर सीरीज में अपने तीसरे शून्य पर आउट हो गए। उनके सलामी जोड़ीदार मोहम्मद हारिस भी अपनी पारी को आगे बढ़ाने में विफल रहे और अंततः 11 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे पाकिस्तान का स्कोर 4.5 ओवर में 23/2 हो गया। दो शुरुआती विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान पर दबाव आ गया।
जेम्स नीशम के पांच विकेट
ओमैर यूसुफ (11 गेंद पर 7 रन), उस्मान खान (7 गेंद पर 7 रन) और अब्दुल समद (9 गेंद पर 4 रन) सभी सस्ते में पवेलियन लौट गए और पाकिस्तान 10.2 ओवर में 52/5 के स्कोर पर मुश्किल में फंस गया। कप्तान सलमान और शादाब खान ने सातवें विकेट के लिए 35 गेंद पर 54 रन की साझेदारी करके सम्मान बचाने की कोशिश की और रन रेट को बढ़ाया। आगा ने 39 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। वहीं, जेम्स नीशम ने चार ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।