Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड के PM ने दिल्ली में कपिल देव के साथ खेला गली क्रिकेट, VIDEO मचा रहा धमाल

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 10:39 AM (IST)

    New Zealand PM playing Cricket Video न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने हाल ही में नई दिल्ली में गली क्रिकेट खे ...और पढ़ें

    Hero Image
    New Zealand के PM ने कपिल देव संग मिलकर दिल्ली में खेला गली क्रिकेट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। New Zealand PM playing Cricket: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने नई दिल्ली में गली क्रिकेट खेला। उनके साथ भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव भी मौजूद रहे, जो कि अंपायरिंग करते नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में गली क्रिकेट खेलते हुए कपिल देव और न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने खूब लाइमलाइट लूटी। वहीं न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल भी इसमें शामिल हुए।

    New Zealand के PM ने कपिल देव संग मिलकर दिल्ली में खेला गली क्रिकेट

    दरअसल, न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन ने कपिल देव के साथ मिलकर दिल्ली में गली क्रिकेट खेला। इस मैच के लिए दो टीमें बनीं। एक टीम में खुद लक्सन और कपिल देव शामिल रहे, जबकि दूसरी टीम में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर और एजाज पटेल शामिल रहे। मैच में क्रिस्टोफर लक्सन की फील्डिंग देख कपिल देव भी हैरान रह गए। उन्होंने एजाज पटेल का कैच लपका। उनके कैच की तारीफ एजाज और रॉस टेलर ने भी लक्सन के कैच की तारीफ की।

    यह भी पढ़ें: विराट कोहली के विरोध के बाद बैकफुट पर BCCI? खिलाड़ियों के परिवार को लेकर आ सकते हैं नए नियम

    इसके बाद पीएम लक्सन ने इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा,

    "यह अविश्वसनीय है। मैं नई दिल्ली की सड़कों पर कुछ अद्भुत बच्चों के साथ कपिल देव के साथ क्रिकेट खेल रहा हूं। मैंने कपिल देव के साथ मिलकर रॉस टेलर और अजाज पटेल के खिलाफ खेला है।"

    वहीं, एजाज ने पीएम लक्सन की फील्डिंग को देखकर कहा कि मैंने सोचा कि मैं इसे लेग साइड से देखूंगा, और मैं भूल गया कि पीएम वहां खड़े थे। उन्होंने इसे थपथपाया। यह अविश्वसनीय था। यह एक अच्छा कैच था।

    वहीं, रॉस टेलर ने कहा कि उसे मिल गया। यह एक अच्छी पकड़ है। पीएम लक्सन ने गली में विकेटों के बीच कड़ी दौड़ लगाते हुए कपिल देव के साथ अपनी साझेदारी का आनंद लिया।

    भारत के साथ व्यापार समझौते के लिए भारत आए न्यूजीलैंड के पीएम

    बता दें कि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर भारत के साथ व्यापार समझौते के लिए आए हैं और भारत के साथ फ्री ट्रेड व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर को लेकर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इस समझौते से दोनों देशों के बीच अगले 10 सालों के व्यापार में 10 गुणा बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है।

    दोनों देशों ने 16 मार्च को आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए बातचीत फिर से शुरू करने की घोषणा की है। वहीं, ये भी तभी तय हुआ था कि बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने का यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Christopher Luxon (@christopherluxon)