Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Zealand Squad: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के लिए बनाई धाकड़ टीम, अनुभवी बल्लेबाज को मिली टीम की कप्तानी

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 04:10 PM (IST)

    आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। अनुभवी बल्लेबाज सोफी डिवाइन को भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम की कमान सौंपी गई है। साथ ही चार नए चेहरों को भी वर्ल्ड कप टीम में पहली बार शामिल किया गया है।

    Hero Image
    न्यूजीलैंड ने महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया एलान। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए न्यूजीलैंड ने टीम का एलान कर दिया है। चार नए खिलाड़ियों को टीम में पहली बार जगह मिली है। अनुभवी बल्लेबाज को भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम की कमान सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोफी डिवाइन एक मजबूत टीम की अगुवाई करेंगी, जिसमें सुजी बेट्स, ली ताहुहू, अमेलिया केर, ब्रुक हॉलिडे, ईडन कार्सन और मैडी ग्रीन जैसे जाने-पहचाने चेहरे शामिल हैं। जबकि फ्लोरा डेवोनशायर, ब्री इलिंग, पॉली इंग्लिस और बेला जेम्स जैसे चार नए चेहरे भी शामिल हैं, जिन्हें पहली बार वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है।

    ऑलराउंडर की भूमिका में अमेलिया केर

    एडेन कार्सन और मेली केर स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे, जबकि बाएं हाथ की तेज गेंदबाज इलिंग, जेस केर और रोजमेरी मैयर के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगी। अमेलिया केर ऑलराउंडर की भूमिका में हैं।

    न्यूजीलैंड का ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 शेड्यूल-

    वार्म-अप 1 बनाम भारत ए - बेंगलुरु - 25 सितंबर - शाम 4 बजे

    वार्म-अप 2 बनाम भारत - बेंगलुरु - 27 सितंबर - रात 9.30 बजे

    मैच 1 बनाम ऑस्ट्रेलिया - इंदौर - 1 अक्टूबर - रात 10.30 बजे

    मैच 2 बनाम साउथ अफ्रीका - इंदौर - 6 अक्टूबर - रात 10.30 बजे

    मैच 3 बनाम बांग्लादेश - गुवाहाटी - 10 अक्टूबर - रात 10.30 बजे

    मैच 4 बनाम श्रीलंका - कोलंबो - 14 अक्टूबर - रात 10.30 बजे

    मैच 5 बनाम पाकिस्तान - कोलंबो - 18 अक्टूबर - रात 10.30 बजे

    मैच 6 बनाम भारत - नवी मुंबई - 23 अक्टूबर - रात 10.30 बजे

    मैच 7 बनाम इंग्लैंड - विजाग - 26 अक्टूबर - शाम 6.30 बजे

    महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम-

    सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशायर, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पोली इंगलिस, बेला जेम्स, जेस केर, अमेलिया केर, रोजमेरी मैयर, जॉर्जिया प्लिमर, ली ताहुहु

    यह भी पढ़ें- IND W vs NZ W: न्‍यूजीलैंड महिला टीम ने भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए किया टीम का एलान, पॉली इंग्लिस को पहली बार मिली जगह

    यह भी पढ़ें- IND W vs NZ W: पहली परीक्षा में विफल हुई 'हरमन सेना', 10 हार के बाद न्यूजीलैंड ने चखा जीत का स्वाद