तेजी से रिकवर हो रहे Kane Williamson, फिटनेस पर दिया हेड कोच ने अपडेट, क्या World Cup 2023 तक हो पाएंगे फिट?
न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है। स्टीड का कहना है कि विलियमसन काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं। हालांकि विलियमसन वर्ल्ड कप 2023 तक फिट हो पाएंगे या नहीं यह कहना काफी मुश्किल है। कीवी बैटर को आईपीएल 2023 के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है। टीम के हेड कोच गैरी स्टीड का कहना है कि विलियमसन काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं और उन्होंने नेट्स में बैटिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि, कीवी बैटर वर्ल्ड कप 2023 के लिए फिट हो पाएगा या नहीं, यह अभी भी बड़ा सवाल है।
विलियमसन की फिटनेस पर अपडेट
न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए केन विलियमसन की इंजरी और उनकी रिकवरी पर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने कहा, "वह फुल रिहैब मोड में चल रहे हैं। उन्होंने नेट्स में फिर से बल्लेबाजी भी शुरू कर दी है और उनको देखकर काफी आनंद आ रहा है। उनमें काफी तेजी से सुधार हो रहा है, लेकिन अभी उनको खुद पर बहुत सारा काम करना है, ताकि वह वहां तक पहुंच सकें, जहां पर हम उनको देखना चाहते हैं।"
The latest on Kane Williamson's fitness as #CWC23 edges closer 👀
➡ https://t.co/ZP4Okj0OiL pic.twitter.com/k0u8KiJ1a7
— ICC (@ICC) August 28, 2023
IPL 2023 में हुए थे विलियमसन चोटिल
केन विलियमसन काफी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट के दूर चल रहे हैं। विलियमसन आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हुए थे। गुजरात टाइटंस की ओर से बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते समय विलिमयसन खुद को चोटिल करवा बैठे थे, जिसके बाद उनको सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था। विलियमसन अगर वर्ल्ड कप तक फिट हो जाते हैं, तो यह न्यूजीलैंड टीम के लिए बड़ा बूस्टर होगा।
5 अक्टूबर से होना है टूर्नामेंट का आगाज
भारत की धरती पर होने वाले 50 ओवर के विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के साथ टूर्नामेंट के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड को भिड़ना है। कीवी टीम का प्रदर्शन पिछले विश्व कप में बेहद शानदार रहा था और विलियमसन की कप्तानी में टीम चैंपियन बनते-बनते रह गई थी। दरअसल, 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला टाई रहा था। वहीं, सुपर ओवर के अंत में भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर ही था, लेकिन ज्यादा बाउंड्री लगाने की वजह से इंग्लैंड बाजी मारने में सफल रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।