Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: फाइनल से पहले न्यूजीलैंड ने छिड़का भारत के जख्मों पर नमक, एक Video से किया 25 साल पुराना दर्द ताजा

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 05:19 PM (IST)

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का फाइनल खेला जाना है। इस फाइनल से पहले न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के पुराने जख्मों को कुरेदा है और नमक छिड़का है। न्यूजीलैंड बोर्ड ने ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देख भारतीय फैंस को दर्द होगा और टीम इंडिया को भी। हालांकि रविवार को टीम इंडिया बदला ले सकती है और हिसाब बराबर कर सकती है।

    Hero Image
    भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना है चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का फाइनल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का फाइनल मैच रविवार को खेला जाना है। दुबई में होने वाले इस मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर भारत के जख्मों पर नमक छिड़कने की कोशिश की है। ये वीडियो काफी पुराना है और इससे भारत के पुराने दर्द को ताजा किया गया है। दर्द 25 साल पुराना जो आज तक चुभता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड वो टीम रही है जिसने आईसीसी इवेंट्स में कई बार भारत को जख्म दिए हैं। ताजा मामले 2019 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2021 का है। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को मात दी थी। वहीं टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले भारतीय टीम को मिला बड़ा एडवांटेज, न्यूजीलैंड का प्रमुख हथियार हुआ चोटिल

    25 साल पुराना वीडियो

    टीम इंडिया कोशिश करेगी कि इस बार न्यूजीलैंड उसका सपना नहीं तोड़ पाए बल्कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस बार बाजी मार ले जाए। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब ये दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में टकरा रही हैं। इससे पहले साल 2000 में इन दोनों टीमों का सामना चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हो चुका है। उस समय स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को हरा दिया था।

    25 साल बाद एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने-सामने हैं और इसी फाइनल में। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड ने साल 2000 का वो वीडियो शेयर किया है और भारत के जख्मों पर नमक छिड़कने की कोशिश की है। इस वीडियो में उस समय न्यूजीलैंड टीम के मैनेजर रहे जैफ क्रो, पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस, पूर्व बल्लेबाज रोजर टोस के साथ-साथ कई पूर्व खिलाड़ियों के बयान हैं।

    क्या हुआ था मैच में?

    इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और छह विकेट खोकर 264 रन बनाए थे। टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। रन लेने में हुई कन्फ्यूजन के कारण ये साझेदारी टूट गई थी। सचिन 69 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार विकेट खोए थे। कप्तान गांगुली ने 130 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी जिसमें नौ चौके और चार छक्के मारे थे।

    न्यूजीलैंड ने खराब शुरुआत के बाद क्रिस केर्न्स के नाबाद 102 रनों की बदौलत ये मैच जीत लिया था। अंत में क्रिस हैरिस ने 46 रनों की पारी खेली। इसके बाद न्यूजीलैंड को कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने में लगभग दो दशक का समय लगा। साल 2021 में उसने भारत को ही रहा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। अब तीसरी बार भी न्यूजीलैंड की टीम इसी फिराक में होगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: भारत-न्‍यूजीलैंड के मैच में अगर बारिश हुई तो क्या होगा अंजाम, फाइनल के लिए है रिजर्व-डे?