Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्‍यूजीलैंड ने T20I ट्राई सीरीज के लिए किया 15 सदस्‍यीय टीम का एलान, Kane Williamson सहित प्रमुख खिलाड़ी हुए बाहर

    न्‍यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी20आई ट्राई सीरीज के लिए 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की है। न्‍यूजीलैंड अब नए कोच रोब वॉल्‍टर के मार्गदर्शन में टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 की तैयारी करेगी। मिचेल सैंटनर को टीम का कप्‍तान बनाया गया है। केन विलियमसन सहित 5 प्रमुख खिलाड़ी स्‍क्‍वाड से बाहर हैं।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 27 Jun 2025 11:40 AM (IST)
    Hero Image

    न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। न्‍यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्‍वे के खिलाफ आगामी टी20 आई ट्राई-सीरीज के लिए 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की है। न्‍यूजीलैंड की टीम नए हेड कोच रोब वॉल्‍टर की निगरानी में 2026 टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारियों की शुरुआत करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमुख तेज गेंदबाज एडम मिलने और मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज बेवोन जैकब्‍स को टीम में शामिल किया गया है जबकि कई दिग्‍गज खिलाड़‍ियों को टीम से बाहर रखा गया है। पूर्व कप्‍तान केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, बेन सियर्स, काइल जैमिसन और लोकी फर्ग्‍यूसन टीम का हिस्‍सा नहीं हैं।

    विलियमसन इस समय काउंटी में मिडिलसेक्‍स के लिए खेल रहे हैं और उन्‍होंने आगामी सीरीज के लिए खुद को अनुपलब्‍ध बताया। वहीं, बेन सियर्स चोटिल हैं। लोकी फर्ग्‍यूसन कार्यभार के तहत आराम कर रहे हैं जबकि जैमिसन अपने बच्‍चे के जन्‍म का इंतजार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने ट्राई सीरीज के लिए घोषित की टीम, यह प्लेयर बना कप्तान; CSK के इस खिलाड़ी की हुई वापसी

    इनकी टीम में हुई वापसी

    इस बीच ग्‍लेन फिलिप्‍स, रचिन रवींद्र और कप्‍तान मिचेल सैंटनर टीम में लौट आए हैं। इन तीनों ने पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हिस्‍सा नहीं लिया क्‍योंकि तीनों मार्च से आईपीएल में व्‍यस्‍त रहे।

    वॉल्‍टर ने टीम के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे ख्‍याल से आगामी सीरीज के लिए हमने बेहद मजबूत टीम का चयन किया है और मेरा ध्‍यान टीम को एकजुट रखकर काम करने पर रहेगा। हमारी टीम में अच्‍छे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन लोगों की वापसी से खुश हूं, जिन्‍होंने आईपीएल के कारण पाकिस्‍तान के खिलाफ सीरीज में हिस्‍सा नहीं लिया था।'

    टीम पर कोच की राय

    वॉल्‍टर ने कहा, 'बेवोन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और दुनिया की फ्रेंचाइजी लीग का अनुभव भी हासिल किया। उनके लिए खुद को साबित करने का शानदार मौका है। एडम मिलने कौशलवान टी20 गेंदबाज हैं। उनके पास अतिरिक्‍त गति और उछाल है। उनके अनुभव का टीम को फायदा मिलेगा। टी20 वर्ल्‍ड कप पास है और आगामी सभी सीरीज महत्‍वपूर्ण हैं।'

    टी20आई ट्राई-सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड स्‍क्‍वाड:

    मिचेल सैंटनर (कप्‍तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फूक्‍स, मैट हेनरी, बेवोन जैकब्‍स, एडम मिलने, डैरिल मिचेल, विल ओ रुड़की, ग्‍लेन फिलिप्‍स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी।

    यह भी पढ़ें: आईपीएल के बीच न्यूजीलैंड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट किया जारी, केन विलियमसन सहित 4 सीनियर खिलाड़ी बाहर