Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगदड़ के बाद बेंगलुरु में बनेगा भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, एक साथ इतने दर्शक देख पाएंगे मैच; जानें खूबियां

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 07:11 PM (IST)

    बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 1650 करोड़ की लागत से एक विशाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को मंजूरी दे दी है। इस कॉम्‍प्‍लेक्‍स में ही 80000 दर्शकों की क्षमता वाला एक विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा। पहले नंबर पर अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है।

    Hero Image
    80 हजार दर्शक एकसाथ बैठ सकेंगे। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सूर्या सिटी, बोम्मासंद्रा में 1,650 करोड़ की लागत से एक विशाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को मंजूरी दे दी है। इसमें 80,000 दर्शकों की क्षमता वाला एक विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा। पहले नंबर पर अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 लोगों ने गंवाई थी जान

    4 जून, 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2025 की जीत का जश्न उस समय जानलेवा साबित हुआ जब एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। इसमें 11 लोगों की जान चली गई थी। 17 एकड़ में फैले 32,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम को जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा आयोग ने बड़े आयोजनों के लिए अनुपयुक्त माना था।

    आईपीएल पर संकट के बादल

    रिपोर्ट में हाई-प्रोफाइल मैचों को बड़े, बेहतर सुविधाओं वाले, पर्याप्त पार्किंग और भीड़ प्रबंधन सुविधाओं वाले स्टेडियमों में स्थानांतरित करने की सिफारिश की गई थी। पुलिस की मंजूरी न मिलने के बाद महाराजा ट्रॉफी 2025 को मैसूर स्थानांतरित कर दिया गया। अब इस साल के अंत में बेंगलुरु में पांच महिला विश्व कप मैचों और 2026 के आईपीएल मैचों की मेजबानी पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं।

    कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु के दक्षिणी बाहरी इलाके में 100 एकड़ में एक स्पोर्ट्स हब बनाने की कर्नाटक हाउसिंग बोर्ड (केएचबी) की महत्वाकांक्षी योजना को हरी झंडी दे दी है। इसका मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार निर्मित 80,000 सीटों वाला एक क्रिकेट स्टेडियम होगा।

    स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ये सुविधाएं होंगी

    • आठ इनडोर और आठ आउटडोर खेल मैदान
    • अत्याधुनिक जिम और प्रशिक्षण सुविधाएं
    • ओलंपिक आकार के स्विमिंग पूल
    • गेस्ट हाउस, हॉस्टल और होटल
    • अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों के लिए एक कन्वेंशन हॉल

    बेंगलुरु में एनसीए भी है

    बेंगलुरु क्रिकेट जगत का एक केंद्र रहा है, जिसने राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं। यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का उत्कृष्टता केंद्र भी स्थित है, जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। नया स्टेडियम यह सुनिश्चित कर सकता है कि शहर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, आईपीएल मैचों और बड़े आयोजनों के लिए एक प्रमुख स्थल बना रहे।

    विशेषज्ञों का मानना है कि उचित शहरी नियोजन के साथ, सूर्या सिटी का स्थान चिन्नास्वामी क्षेत्र में व्याप्त भीड़भाड़ की समस्या से बचा सकता है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्तमान में 1,32,000 सीटों की क्षमता है। बेंगलुरु का नया स्‍टेडियम कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स को पीछे छोड़ देगा। कोलकाता के इस मैदान में 68,000 दर्शक एकसाथ बैठकर मैच देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Women ODI WC: बेंगलुरु में महिला वनडे वर्ल्ड कप के मैचों पर संकट के बादल, सेमीफाइनल सहित चार मुकाबलों की मिली है मेजबानी