Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI New Secretary: देवजीत सैकिया होंगे बीसीसीआई के नए सचिव, BCCI जल्दी ही लगाएगी नाम पर मुहर

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 06:20 PM (IST)

    वर्तमान संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बन सकते हैं। छत्तीसगढ़ के बड़े शराब व्यापारी और छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के प्रभतेज सिंह भाटिया बीसीसीआई कोषाध्यक्ष बन सकते हैं। आशीष शेलार के महाराष्ट्र का मंत्री बनने के बाद कोषाध्यक्ष और जय शाह के आईसीसी का चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई सचिव का पद खाली पड़ा है। बीसीसीआई जल्दी ही इन पदों पर नियुक्ति करेगा।

    Hero Image
    बीसीसीआई के सचिव बन सकते हैं देवजीत सैकिया। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद से बीसीसीआई सचिव का पद खाली हो गया था। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया को बोर्ड का अंतरिम सचिव नियुक्त किया है। असम के रहने वाले सैकिया फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रहे हैं। वह नए सचिव बन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी के मुताबिक, वर्तमान संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बन सकते हैं। वह रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के प्रभतेज सिंह भाटिया बीसीसीआई कोषाध्यक्ष बन सकते हैं। आशीष शेलार के महाराष्ट्र का मंत्री बनने के बाद कोषाध्यक्ष का पद खाली हो गया था। बीसीसीआई को मध्य जनवरी तक सचिव का पद भरना है।

    ये नाम रेस में

    गौरतलब हो कि बीसीसीआई में शाह की जगह लेने की दौड़ में गुजरात के अनिल पटेल और बोर्ड के वर्तमान संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया का नाम आगे हैं। डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली का नाम भी सामने आया था, लेकिन उनके डीडीसीए अध्यक्ष बनने से यह अटकलें समाप्त हो गईं।

    गुवाहाटी में हुआ जन्म

    गौरतलब हो कि अंतरिम सचिव देवजीत सैकिया का जन्‍म 1969 में हुआ। वह गुवाहाटी के रहने वाले हैं। सैकिया ने साल 1984 में असम की ओर से सीके नायडू ट्रॉफी खेली थी। वह भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली के साथ ईस्ट जोन की टीम में खेल चुके हैं। सैकिया ने साल 1991 में असम के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया। उन्‍होंने बतौर विकेटकीपर बैटर अपना करियर शुरू किया। वह 2019 में बीसीसीआई के संयुक्त सचिव बने थे।

    क्या कहता है नियम

    बता दें कि निर्वाचित पदाधिकारी के इस्तीफा देने के बाद से बोर्ड के पास विशेष आम बैठक (AGM) बुलाने और उसके उत्तराधिकारी का चयन करने के लिए 45 दिन का समय है। अगर शाह के आईसीसी का कार्यभार संभालने के दिन से 45 दिनों की गणना की जाए तो बोर्ड के पास पद भरने के लिए जनवरी के मध्य तक का समय बचा है। संविधान के अनुसार बीसीसीआई को चुनाव से कम से कम 4 सप्ताह पहले एक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति भी करनी होती है।

    यह भी पढ़ें- BCCI secretary: जानें कौन हैं Devajit Saikia, बीसीसीआई में जय शाह की जगह ली; गांगुली के साथ खेला है क्रिकेट

    यह भी पढ़ें- BCCI New Secretary: जय शाह के बाद BCCI सचिव कौन? 45 दिन का बचा है समय; तीन नामों पर चर्चा

    comedy show banner