BCCI New Secretary: देवजीत सैकिया होंगे बीसीसीआई के नए सचिव, BCCI जल्दी ही लगाएगी नाम पर मुहर
वर्तमान संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बन सकते हैं। छत्तीसगढ़ के बड़े शराब व्यापारी और छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के प्रभतेज सिंह भाटिया बीसीसीआई कोषाध्यक्ष बन सकते हैं। आशीष शेलार के महाराष्ट्र का मंत्री बनने के बाद कोषाध्यक्ष और जय शाह के आईसीसी का चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई सचिव का पद खाली पड़ा है। बीसीसीआई जल्दी ही इन पदों पर नियुक्ति करेगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद से बीसीसीआई सचिव का पद खाली हो गया था। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया को बोर्ड का अंतरिम सचिव नियुक्त किया है। असम के रहने वाले सैकिया फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रहे हैं। वह नए सचिव बन सकते हैं।
दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी के मुताबिक, वर्तमान संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बन सकते हैं। वह रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के प्रभतेज सिंह भाटिया बीसीसीआई कोषाध्यक्ष बन सकते हैं। आशीष शेलार के महाराष्ट्र का मंत्री बनने के बाद कोषाध्यक्ष का पद खाली हो गया था। बीसीसीआई को मध्य जनवरी तक सचिव का पद भरना है।
Assam Cricket Association (ACA) extends its warmest congratulations to Devajit Saikia on his appointment as the acting secretary of the Board of Control for Cricket in India (BCCI) by Board President Roger Binny, replacing Jay Shah who recently…
— Assam Cricket Association (@assamcric) December 8, 2024
1/4 pic.twitter.com/loRljck5n8
ये नाम रेस में
गौरतलब हो कि बीसीसीआई में शाह की जगह लेने की दौड़ में गुजरात के अनिल पटेल और बोर्ड के वर्तमान संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया का नाम आगे हैं। डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली का नाम भी सामने आया था, लेकिन उनके डीडीसीए अध्यक्ष बनने से यह अटकलें समाप्त हो गईं।
गुवाहाटी में हुआ जन्म
गौरतलब हो कि अंतरिम सचिव देवजीत सैकिया का जन्म 1969 में हुआ। वह गुवाहाटी के रहने वाले हैं। सैकिया ने साल 1984 में असम की ओर से सीके नायडू ट्रॉफी खेली थी। वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ ईस्ट जोन की टीम में खेल चुके हैं। सैकिया ने साल 1991 में असम के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया। उन्होंने बतौर विकेटकीपर बैटर अपना करियर शुरू किया। वह 2019 में बीसीसीआई के संयुक्त सचिव बने थे।
क्या कहता है नियम
बता दें कि निर्वाचित पदाधिकारी के इस्तीफा देने के बाद से बोर्ड के पास विशेष आम बैठक (AGM) बुलाने और उसके उत्तराधिकारी का चयन करने के लिए 45 दिन का समय है। अगर शाह के आईसीसी का कार्यभार संभालने के दिन से 45 दिनों की गणना की जाए तो बोर्ड के पास पद भरने के लिए जनवरी के मध्य तक का समय बचा है। संविधान के अनुसार बीसीसीआई को चुनाव से कम से कम 4 सप्ताह पहले एक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति भी करनी होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।