India vs Pakistan के सबसे रोमांचक मैच के खुलेंगे एकदम नए राज, दोनों देश के दिग्गज खिलाड़ी करेंगे बड़े खुलासे
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। इससे पहले नेटफ्लिक्स भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज द ग्रेटेस्ट राइवलरी - इंडिया बनाम पाकिस्तान प्रसारित करने के लिए तैयार है। इस सीरीज में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर नए खुलासे होंगे। इसके अलावा क्रिकेटर्स के इंटरव्यू भी दिखाए जाएंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। इस मैच से पहले नेटफ्लिक्स 7 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज "द ग्रेटेस्ट राइवलरी - इंडिया बनाम पाकिस्तान" प्रसारित करने के लिए तैयार है।
प्रेस रिलीज के अनुसार, सीरीज का उद्देश्य "दोनों देशों की घरेलू धरती पर इस प्रतिद्वंद्विता के ड्रामा और पैशन" का पता लगाना है। इसका डायरेक्शन चंद्रदेव भगत और स्टीवर्ट सुग्ग ने किया है।
अनकही कहानियां सुनने को मिलेंगी
"द ग्रेटेस्ट राइवलरी" पहले भारत-पाकिस्तान वनडे मैच की कई अनकही कहानियों के साथ-साथ पड़ोसी देशों के पूर्व क्रिकेटरों - वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, वकार यूनिस, जावेद मियांदाद, रविचंद्रन अश्विन, इंजमाम-उल-हक और शोएब अख्तर के इंटरव्यू भी पेश करेगी।
यह डॉक्यूमेंट्री न केवल खेल और इसके इतिहास को बताएगी बल्कि आने वाले मैच के बारे में भी जानकारी देगी। इसमें पर्सनल कहानियों को भी उजागर किया जाएगा। "द ग्रेटेस्ट राइवलरी" का निर्माण ग्रे मैटर एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।
Two nations. One epic Rivalry. 1.6 Billion prayers.
Come witness the thrill of a legacy like no other in The Greatest Rivalry: India vs Pakistan, arriving on 7th February, only on Netflix.#TheGreatestRivalryIndiaVsPakistanOnNetflix #TheGreatestRivalryIndiaVsPakistan pic.twitter.com/zva657sI3i
— Netflix India (@NetflixIndia) January 13, 2025
अब तक भारतीय टीम का एलान नहीं
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि इस साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा 18 या 19 फरवरी तक कर दी जाएगी। भारत के लिए चुनौती आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी है। इसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी और यह 9 मार्च तक चलेगी। इसकी मेजबानी पाकिस्तान और यूएई करेंगे, जबकि भारत अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में खेलेगा।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 में भारतीय टीम की जीत तय! दुबई स्टेडियम के आंकड़ों ने लगा दी मुहर
9 मार्च को खेला जाएगा फाइनल
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे।
- टूर्नामेंट के ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ मेजबान पाकिस्तान शामिल हैं।
- जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ क्रिकेट विश्व कप 2023 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम है।
- टूर्नामेंट की 8 साल बाद वापसी हो रही है। इससे पहले यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पहली बार दुबई में वनडे नहीं खेलेंगे भारत-पाकिस्तान, पहले भी इतनी दफा हो चुकी है टक्कर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।