Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: अफगानिस्‍तान को लगा तगड़ा झटका, स्‍टार गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर; रिप्‍लेसमेंट का एलान हुआ

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:44 PM (IST)

    एशिया कप 2025 का अफगानिस्‍तान ने विजयी आगाज किया था। अपने पहले मुकाबले में इस टीम ने हांगकांग को 94 रन से मात दी थी। अब मंगलवार को अफगान टीम की टक्‍कर बांग्‍लादेश से होनी थी। इस मैच से पहले टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। अफगानिस्‍तान को स्‍टार तेज गेंदबाज चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

    Hero Image
    अफगानिस्‍तान को लगा बड़ा झटका। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का अफगानिस्‍तान ने जीत के साथ आगाज किया। अपने पहले मुकाबले में ग्रुप बी की इस टीम ने हांगकांग को 94 रन से रौंदा। अब मंगलवार को अफगान टीम की टक्‍कर बांग्‍लादेश से होनी है। इस मैच से पहले टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। अफगानिस्‍तान को स्‍टार तेज गेंदबाज चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्‍स पर इस बात की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड ने एक्‍स पर दी जानकारी

    बोर्ड ने एक्‍स पर लिखा, अफगानिस्‍तान के अनुभवी तेज गेंदबाज नवीन उल हक मेंस टी20 एशिया कप 2025 से बाहर हो गए हैं। वह अभी भी कंधे की चोट से उबर रहे हैं और एसीबी की मेडिकल टीम ने उन्हें बाकी मैचों में खेलने के लिए फिट घोषित नहीं किया है। नवीन पूरी तरह से फिट होने तक गहन उपचार और पुनर्वास से गुजरेंगे।

    रिजर्व टीम और हाल ही में इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले तेज गेंदबाज अब्दुल्ला अहमदजई को एशिया कप 2025 के लिए मुख्य टीम में शामिल किया गया है। एसीबी नवीन उल हक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है और अब्दुल्ला अहमदजई को आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं देता है।

    पहला मैच भी नहीं खेले थे नवीन 

    • हांगकांग के खिलाफ मुकाबले में नवीन उल हक प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा नहीं थे।
    • उन्‍होंने अपने करियर में अब तक 48 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
    • इस दौरान तेज गेंदबाज ने 18.73 की औसत और 7.78 की इकोनॉमी से 67 विकेट चटकाए हैं।
    • 4/20 इस फॉर्मेट में उनका बेस्‍ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
    • अब्दुल्ला अहमदजई ने 5 सितंबर को यूएई के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था।
    • इस मुकाबले में युवा गेंदबाज ने 1 विकेट चटकाया।
    • उन्‍होंने अब तक एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है।

    यह भी पढ़ें- India vs Pakistan: पाकिस्‍तानियों की घिनौनी हरकत, मैच के दौरान सर्च कर रहे थे सूर्यकुमार यादव की पत्‍नी का नाम

    यह भी पढ़ें- India vs Pakistan: भारत से हार के बाद बौखलाया पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड, ICC में दर्ज कराई ये शिकायत