Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs ENG W 3rd T20I: जीत की हैट्रिक लगाएगी भारतीय टीम? तीसरे टी20 से पहले इंग्‍लैंड को लगा तगड़ा झटका

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड के बीच इन दिनों 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम सीरीज के पहले 2 मैच जीत चुकी। अब उनकी नजर तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर है। तीसरे टी20 से पहले इंग्‍लैंड को तगड़ा झटका लगा है। उनकी कप्‍तान नैट साइवर ब्रंट ही तीसरा टी20 मैच नहीं खेलेंगी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 03 Jul 2025 06:24 PM (IST)
    Hero Image
    तीसरा टी20 नहीं खेलेंगी इंग्‍लैंड की कप्‍तान। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड के बीच इन दिनों 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम सीरीज के पहले 2 मैच अपने नाम कर चुकी है। अब उनकी नजर तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्‍जा जमाने पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले इंग्‍लैंड को तगड़ा झटका लगा है। उनकी कप्‍तान नैट साइवर ब्रंट ही तीसरा टी20 मैच नहीं खेलेंगी। ऐसे में इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह एलान कर दिया है कि तीसरे मैच में कौन इंग्‍लैंड टीम की कमान संभालेगा। तीसरा मुकाबला 4 जुलाई को लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। 

    ईसीबी ने दी जानकारी

    इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, टैमी ब्यूमोंट भारत महिला टीम के खिलाफ तीसरे टी20 में इंग्लैंड महिलाओं की कप्तान होंगी। इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान नैट साइवर ब्रंट बायीं कमर में चोट के कारण तीसरे टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगी।

    स्कैन के रिजल्‍ट यह तय करेंगे कि साइवर-ब्रंट को सीरीज में कोई और खेल छोड़ना होगा या नहीं। चौथा टी20 मुकाबला बुधवार 9 जुलाई को एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाला है। हैम्पशायर की बल्लेबाज मैया बाउचियर को कवर के तौर पर टीम में बुलाया गया है।

    सीरीज जीतने पर भारत की नजर

    5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है। एक और मुकाबले अपने नाम करते ही भारतीय महिलाएं सीरीज पर कब्‍जा जमा लेंगी। सीरीज का पहला टी20 ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला गया था। स्‍मृति मंधाना की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने इस मैच में इंग्‍लैंड को 97 रन से रौंदा था। इसके बाद काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में हुई टक्‍कर में भी बाजी भारतीय महिलाओं ने मारी थी। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 24 रन से जीता था।

    ये भी पढ़ें: ENG W vs IND W 3rd T20I: भारत का लक्ष्‍य पहली बार इंग्‍लैंड को सीरीज में हराना, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्‍ट्रीमिंग