IND W vs ENG W 3rd T20I: जीत की हैट्रिक लगाएगी भारतीय टीम? तीसरे टी20 से पहले इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम सीरीज के पहले 2 मैच जीत चुकी। अब उनकी नजर तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर है। तीसरे टी20 से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। उनकी कप्तान नैट साइवर ब्रंट ही तीसरा टी20 मैच नहीं खेलेंगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम सीरीज के पहले 2 मैच अपने नाम कर चुकी है। अब उनकी नजर तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर है।
सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। उनकी कप्तान नैट साइवर ब्रंट ही तीसरा टी20 मैच नहीं खेलेंगी। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह एलान कर दिया है कि तीसरे मैच में कौन इंग्लैंड टीम की कमान संभालेगा। तीसरा मुकाबला 4 जुलाई को लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
ईसीबी ने दी जानकारी
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, टैमी ब्यूमोंट भारत महिला टीम के खिलाफ तीसरे टी20 में इंग्लैंड महिलाओं की कप्तान होंगी। इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान नैट साइवर ब्रंट बायीं कमर में चोट के कारण तीसरे टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगी।
स्कैन के रिजल्ट यह तय करेंगे कि साइवर-ब्रंट को सीरीज में कोई और खेल छोड़ना होगा या नहीं। चौथा टी20 मुकाबला बुधवार 9 जुलाई को एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाला है। हैम्पशायर की बल्लेबाज मैया बाउचियर को कवर के तौर पर टीम में बुलाया गया है।
Heal up soon, Nat 🤞
Nat Sciver-Brunt will miss the 3rd Vitality IT20 through injury, with Tammy Beaumont set to captain in her absence.
Read more 👇
— England Cricket (@englandcricket) July 3, 2025
सीरीज जीतने पर भारत की नजर
5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है। एक और मुकाबले अपने नाम करते ही भारतीय महिलाएं सीरीज पर कब्जा जमा लेंगी। सीरीज का पहला टी20 ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला गया था। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इस मैच में इंग्लैंड को 97 रन से रौंदा था। इसके बाद काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में हुई टक्कर में भी बाजी भारतीय महिलाओं ने मारी थी। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 24 रन से जीता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।