ENG W vs IND W 3rd T20I: भारत का लक्ष्य पहली बार इंग्लैंड को सीरीज में हराना, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लगातार दो मैचों में इंग्लैंड को परास्त किया और अब उसकी नजरें पहली बार इंग्लैंड को टी20 इंटरनेशनल सीरीज मात देने पर लगी हैं। भारत ने पहला टी20 97 रन जबकि दूसरा टी20 23 रन से जीता था। जानें भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सारी डिटेल्स।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार को द ओवल में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का लक्ष्य पहली बार इंग्लैंड को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मात देने का होगा।
टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबलों में धमाकदेार प्रदर्शन किया और नॉटिंघम व ब्रिस्टल में खेले गए मुकाबलों को क्रमश: 97 रन व 24 रन से अपने नाम किया। 2006 में भारत ने डर्बी में इंग्लैंड को एकमात्र मैच में मात दी थी।
इसके बाद से भारतीय टीम घर या विदेश कही भी इंग्लैंड को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मात देने में नाकाम रही। भारत की तरफ से पहले मैच में स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने बल्ले से कमाल बिखेरा। फिर दूसरे टी20 में अमनजोत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्ज ने अर्धशतक जड़कर फॉर्म में होने के सबूत पेश किए।
वहीं, इंग्लैंड की कोशिश सीरीज में वापसी की होगी। मेजबान टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति का होगा। चलिए इस हाई वोल्टेज मैच से पहले जानते हैं कि इस मैच का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IND W vs ENG W: ऋचा घोष ने इंग्लैंड के होश उड़ाकर रचा इतिहास, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड महिला के बीच तीसरे टी20 मैच की स्ट्रीमिंग डिटेल्स।
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीसरा T20I मैच कब खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीसरा T20I मैच 4 जुलाई, शुक्रवार को खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीसरा T20I मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीसरा T20I मैच द ओवल में खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीसरा T20I मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीसरा T20I मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगा। वहीं टॉस रात 10:35 बजे होगा।
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीसरा T20I मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीसरा T20I मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीसरे T20I मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीसरा T20I मैच SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। मुकाबले से जुड़ी खबरें आपको दैनिक जागरण पर पढ़ने को मिलेंगी।
भारतीय टीम इस प्रकार है:
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया, सयाली सतघरे, क्रांति गौड़।
यह भी पढ़ें: IND W vs ENG W 2nd T20I: स्मृति-शेफाली ने फिर रचा इतिहास, T20I की सबसे सफल जोड़ी बनीं; इंग्लैंड को मिली हार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।