Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीबी को मिला नया चेयरमैन, इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार के बाद रमीज राजा की हुई छुट्टी

    इंग्लैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा की कुर्सी चली गई है। जियो न्यूज की मानें तो रमीज राजा की जगह नजम सेठी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन होंगे।

    By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Wed, 21 Dec 2022 04:37 PM (IST)
    Hero Image
    रमीज राजा, चेयरमैन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद ऐसी खबर सामने आ रही कि पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा को पीसीबी के चेयरमैन पद से हटा दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद यह फैसला किया गया है। पाकिस्तान के अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रमीज राजा के स्थान पर नजम सेठी, पीसीबी के नए चेयरमैन होंगे। रमीज ने पिछले साल सितंबर महीने में इस पद की जिम्मेदारी संभाली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके कार्यकाल में पाकिस्तान टीम ने 2 T20I वर्ल्ड कप और वुमेंस टीम ने 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेला था।

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जो पीसीबी के संरक्षक भी हैं, उन्होंने साफ किया कि नजम सेठी पीसीबी के अगले चेयरमैन होंगे। बोर्ड संविधान के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष के तौर पर प्रधानमंत्री कुछ नाम आगे बढ़ाते हैं जिसमें से कोई एक चेयरमैन बनता है।

    रमीज राजा की बात करें तो वह पीसीबी के चौथे ऐसे अध्यक्ष थे, जो पाकिस्तान की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। इससे पहले अब्दुल हफीज करदार (1972-1977), जावेद बुर्की (1994-1995), एजाज बट (2008-2011) यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

    नजम सेठी दूसरी बार यह जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले भी नजम सेठी पीसीबी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वह 2013-2014 के बीच यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 

    घरेलू सीरीज में मिली थी हार

    मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने 3 मैच की सीरीज को 3-0 से जीता। इससे पहले जब ऑस्ट्रेलिया भी पाकिस्तान के दौरे पर आई थी तो वहां भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। 3 मैच की सीरीज में पाकिस्ता को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। 

    यह भी पढ़ें- IND vs BAN 2nd Test : पुजारा 12 रन बनाते ही ब्रैडमैन को छोड़ देंगे पीछे, पहले मैच में लगा चुके हैं शतक