Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN 2nd Test : पुजारा 12 रन बनाते ही ब्रैडमैन को छोड़ देंगे पीछे, पहले मैच में लगा चुके हैं शतक

    बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चेतेश्वर पुजारा श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल शानदार फॉर्म में रहे। पुजारा और गिल ने शतक भी लगाया। पहले टेस्ट में की पहली पारी में पुजारा ने 90 रन और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए थे।

    By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 21 Dec 2022 03:52 PM (IST)
    Hero Image
    चेतेश्वर पुजारा डॉन ब्रैडमैन को छोड़ सकते हैं पीछे। फोटो- ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच 22 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिहाज से यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए भारत को यहां से बाकी बचे पांच टेस्ट जीतने होंगे। भारतीय बल्लेबाजों में शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने बेहरतरीन प्रदर्शन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल शानदार फॉर्म में रहे। पुजारा और गिल ने शतक भी लगाया। पहले टेस्ट में की पहली पारी में पुजारा ने 90 रन और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए थे। वहीं शुभमन गिल ने पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 110 रन बनाए। भारत ने पहला टेस्ट मैच 188 रन से अपने नाम किया।

    पुजारा, ब्रैडमैन को छोड़ सकते हैं पीछे

    शानदार फॉर्म में चल रहे पुजारा, ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है। पुजारा ने अब तक 97 टेस्ट में 44.77 की औसत से 6984 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 52 टेस्ट में 6,996 रन बनाए। पुजारा को ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने के लिए 12 रन की जरूरत है। सिर्फ ब्रैडमैन ही नहीं पुजारा के पास इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को भी पीछे छोड़ने का मौका है। स्ट्रॉस ने टेस्ट करियर में 7037 रन बनाए थे। पुजारा उनसे 53 रन पीछे हैं।

    8वें सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

    पुजारा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 8वें नंबर पर हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और सौरव गांगुली हैं। सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं।

    यह भी पढ़ें- KL Rahul Injury: भारत को एक और झटका, बल्लेबाजी के दौरान घायल हुए केएल राहुल

    यह भी पढे़ं- IPL 2023: क्या सच होगी रैना और ब्रावो की तरह रितुराज की भी भविष्यवाणी, धौनी को लेकर कही ये बड़ी बात