Video: लगातार 6 गेंदों पर जड़े 6 चौके, लेकिन बटोरे 29 रन; Vijay Hazare Trophy में धोनी के धुरंधर ने कर डाला अजूबा
Vijay Hazare Trophy के प्री-क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु का सामना राजस्थान से हो रहा है। मैच में तमिलनाडु की तरफ से एन जगदीशन ने खबर लिखें जाने तक फिफ्टी जड़ दी हैं। वहीं उन्होंने एक ओवर में ताबड़तोड़ बैटिंग कर चौकों की बरसात की और हर किसी का ध्यान खींच लिया। बता दें कि एन जगदीशन ने एक ओवर में 29 रन बटोरे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। N Jagadeesan: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का दूसरा प्री-क्वार्टर फाइनल आज यानी 9 जनवरी 2025 को खेला जा रहा है। जहां राजस्थान की टीम का सामना तमिलनाडु से हो रहा है। मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान की टीम ने 47.3 ओवर में 267 रन बनाए। टीम की तरफ से अभिजीत का बल्ला गरजा, जिन्होंने शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में तमिलनाडु की टीम अभी बैटिंग कर रही है।
तमिलनाडु की तरफ से ओपनिंग करने तुषार और एन जगदीशन की जोड़ी उतरी, जिन्होंने शुरुआत अच्छी की। तुषार 11 रन बनाकर जहां सस्ते में आउट हुए तो एन जगदीशन खबर लिखें जाने तक क्रीज पर डटे हुए हैं।
एन जगदीशन ने अभी तक फिफ्टी जड़ दी हैं। वहीं, उन्होंने एक ओवर में ताबड़तोड़ बैटिंग कर चौकों की बरसात की और हर किसी का ध्यान खींच लिया। एन जगदीशन ने अमन शिखावत के ओवर में कुल 29 रन बटोरकर महफिल लूट ली हैं। बीसीसीआई डोमेस्टिक ने अपने 'X' अकाउंट पर एन जगदीशन के इस ओवर का वीडियो शेयर किया है।
N Jagadeesan ने काटा गदर, 1 ओवर में बटोर डाले 29 रन
दरअसल, एन जगदीशन (N Jagadeesan Vijay Hazare Trophy Pre Quarter Final) ने राजस्थान के खिलाफ वडोदरा में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के प्री-क्वार्टर फाइनल में बल्ले से धूम धड़ाका किया। एन जगदीशन ने एक ओवर में लगातार 6 गेंदों में 6 चौके लगाए और महफिल लूटी।
6 गेंदों में 6 चौके लगाने के बावजूद उन्होंने ओवर में 29 रन बटोरे, क्योंकि एक गेंद वाइड रही, जिस पर भी उन्होंने चौका लगाया। ये ओवर राजस्थान की तरफ से अमन शिखावत ने डाला था, जिसमें उनकी खूब धुनाई हुई।
अभी खबर लिखे जाने तक एन जगदीशन ने अर्धशतक जड़ दिया हैं। उनका साथ बाबा इंद्रजीत दे रहे हैं। एन जगदीशन ने अपने इस प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान खींच लिया है।
यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: IPL 2025 में रहा अनसोल्ड, अब तबाही मचा रहा है ये भारतीय बल्लेबाज
कभी CSK की टीम का हिस्सा रहे एन जगदीशन
बता दें कि एन जगदीशन ने साल 2020 में आरसीबी के खिलाफ सीएसके (CSK) की तरफ से डेब्यू किया। सीएसके की तरफ से पहला आईपीएल मैच खेलते हुए जगदीशन ने 33 रन बनाए थे। उन्हें साल 2018 में सीएसके ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन साल 2022 आईपीएल सीजन से उन्हें सीएसके ने भी अपने साथ नहीं बरकरार रखा। एन जगदीशन ने आईपीएल में कुल 13 मैच खेलते हुए 162 रन बनाए, जिसमें उनका उच्च स्कोर 39 रन का रहा।
4⃣wd,4⃣,4⃣,4⃣,4⃣,4⃣,4⃣
29-run over! 😮
N Jagadeesan smashed 6⃣ fours off 6⃣ balls in the second over to provide a blistering start for Tamil Nadu 🔥#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/pSVoNE63b2 pic.twitter.com/JzXIAUaoJt
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 9, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।