Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mukesh Kumar: इंडिया टीम में चयन होने पर मुकेश कुमार के दोस्तों ने कहा- देख रहे हो विनोद!, वीडियो हुआ वायरल

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 04:05 PM (IST)

    ईरानी कप में शेष भारत के लिए खेलते हुए मुकेश ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं शेष भारत ने सौराष्ट्र को आठ विकेट से हराकर ईरानी कप अपने नाम कर लिया। मुकेश कुमार के लिए मैच काफी यादगार बन चुकी।

    Hero Image
    भारत के क्रिकेटर मुकेश कुमार की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बिहार के गोपालगंज के एक छोटे से गांव काकड़कुंड के रहने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज (IND VS SA ODI) के लिए सेलेक्ट किया गया है। बता दें कि पहला वनडे मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। ईरानी कप में शेष भारत के लिए खेलते हुए मुकेश ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, शेष भारत ने सौराष्ट्र को आठ विकेट से हराकर ईरानी कप अपने नाम कर लिया। मुकेश कुमार के लिए मैच काफी यादगार बन चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ जहां मुकेश ने सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी चार विकेट लेकर शेष भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाई। वहीं, दूसरी तरफ मुकेश को टीम इंडिया के लिए सेलेक्ट किया गया। मुकेश ने एक समाचार पत्र को इंटरव्यू देते हुए बताया, 'मेरे मोबाइल में अचानक मैसेज आया कि आप टीम इंडिया के आधिकारिक वाट्सएप ग्रुप में जुड़ चुके हैं। उसके बाद मुझे टीम इंडिया में सेलेक्ट होने पर बधाई दी गई।'

    मेरे पिताजी यह खबर सुनकर काफी खुश होते: मुकेश

    मुकेश ने कहा, 'जैसे मुझे इस बात की जानकारी मिली की मैं टीम इंडिया में सेलेक्ट हो गया तो मैंने तुरंत अपनी मां को यह बात बताई। उन्हें मुझे आशीर्वाद दिया। मांको यह बताते दौरान मैं काफी भावुक हो उठा। मेरी मां भी फोन पर खुशी की वजह से रोने लगी। मुकेश ने कहा मेरी मां ने हमेशा मुझे क्रिकेटर बनने में मदद की है।'

    मुकेश ने आगे बताया, 'भले ही मेरी मां ने मुझे क्रिकेटर बनने के लिए हमेशा प्रोतसाहित किया लेकिन मेरे पिताजी चाहते थे कि मैं सरकारी नौकरी करूं। लेकिन जब मैंने रणजी मैच खेला तो मेरे पिताजी बहुत खुश हुए। साथ ही उन्होंने मुझे आशीर्वाद भी दिया। वो दिन आज भी मुझे याद है। काश! आज मैं यह खबर अपने पिताजी को सुना पाता।' मुकेश ने आगे बताया कि मुझे क्रिकेटर बनाने में भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण राणादेब बोस सर ने मेरी काफी मदद की।

    शेष भारत के खिलाड़ियों ने अलग अंदाज में दी मुकेश को बधाई

    टीम इंडिया में सेलेक्ट हो जाने के बाद शेष भारत की टीम ने एक अलग अंदाज में मुकेश को बधाई दी। दरअसल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बस में सवार शेष भारत के खिलाड़ियों ने मुकेश कुमार को अलग अंदाज में बधाई दी।

    बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मुकेश ने अक्टूबर 2015 में हरियाणा के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उन्होंने दिसंबर 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ लिस्ट-A में और जनवरी 2016 में गुजरात के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था।

    यह भी पढें: ICC T20 Ranking's: रैंकिंग में नंबर वन के और करीब पहुंचे सूर्यकुमार यादव, राहुल ने भी लगाई छलांग