Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    36 घंटे के अंदर तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लिया क्रिकेट से संन्यास, 7 फीट का तेज गेंदबाज भी शामिल

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 12:17 AM (IST)

    पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान करके सभी को चौंका दिया है। इरफान ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया पर की। 36 घंट के अंदर पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इससे पहले ऑलराउंडर इमाद वसीम और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने संन्यास का एलान किया था।

    Hero Image
    पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा। फोटो- PCB

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले तीन दिनों से रिटायरमेंट का दौर चल रहा है। पहले इमाद वसीम ने अचानक संन्यास लेकर चौंका दिया। उसके बाद मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब पाकिस्तान के तेज गेंद मोहम्मद इरफान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबू के नाम से मशहूर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने अचानक संन्यास सभी को चौंका दिया है। इरफान अपनी लंबाई के लिए सुर्खियों में रहे। उनकी लंबाई 7 फीट 1 इंच है। इरफान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का एलान किया।

    इरफान ने सपोर्ट के लिए दिया धन्यवाद

    इरफान ने लिखा, 'मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया है। मैं अपने साथी खिलाड़ियों, कोचों और परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इस प्यार, उत्साह और सपोर्ट के लिए आप सभी का शुक्रिया।'

    Hफोटो- सोशल मीडिया

    ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

    बता दें कि इरफान लंबे समय से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे थे। तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था। इरफान ने पाकिस्तान के लिए चार टेस्ट, 60 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट, वनडे में 83 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 16 विकेट चटकाए हैं।

    इमाद और आमिर ने भी ले लिया है सन्यास

    इरफान से पहले पाक टीम के इमाद वसीम और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने संन्यास का एलान किया था। ऑलराउंडर 35 वर्षीय इमाद ने मई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। 55 वनडे और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 130 मैचों में 117 विकेट लिए और 1,540 रन बनाए।

    दूसरी बार किया एलान

    वहीं, 32 वर्षीय आमिर ने जून 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। आमिर ने 271 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं और तीनों प्रारूपों में 1,179 रन बनाए हैं। इन दोनों ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। इससे पहले दोनों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले संन्यास पर यू-टर्न लिया था और टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, स्‍टार ऑलराउंडर ने किया संन्यास का एलान; 1 साल में दूसरी बार छोड़ा क्रिकेट