Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs PAK: दो पीढ़ियां, दो देश मगर एक ही सपना, बेहद खास है मुहम्मद अब्बास की कहानी

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 04:54 PM (IST)

    मुहम्मद अब्बास का जन्म 29 नवंबर साल 2003 में पाकिस्तान के पंजाब स्थित लाहौर शहर में हुआ। पिता के पाकिस्तान छोड़ने पर वह भी न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए। 16 साल की उम्र में NZC ने अब्बास को अपने टैलेंट पाथवे प्रोग्राम में शामिल कर लिया। कुछ साल बाद क्रिकेट वेलिंगटन ने अब्बास को घरेलू अनुबंध की पेशकश की। अजहर अब्बास ने भी सहायक कोच की नौकरी कर ली।

    Hero Image
    मुहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली तूफानी पारी। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक में पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में एक नाम बहुत चर्चा में रहा और वो नाम है अजहर अब्बास। वह पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट में अपना बना ही रहे थे कि उन्हें परिवार सहित न्यूजीलैंड शिफ्ट होना पड़ा। यहां भी उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेला, लेकिन इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उनके बेटे ने पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम के लिए वनडे डेब्यू में तूफानी अर्धशतक ठोक कर इतिहास रच दिया है। मुहम्मद अब्बास के नाम की चर्चा क्रिकेट जगत में हो रही है।

    मुहम्मद अब्बास का जन्म 29 नवंबर साल 2003 में पाकिस्तान के पंजाब स्थित लाहौर शहर में हुआ। पिता के पाकिस्तान छोड़ने पर वह भी न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए। 16 साल की उम्र में NZC ने अब्बास को अपने टैलेंट पाथवे प्रोग्राम में शामिल कर लिया। कुछ साल बाद, क्रिकेट वेलिंगटन ने अब्बास को घरेलू अनुबंध की पेशकश की। उनके पिता उनके साथ चले गए और वेलिंगटन के सहायक कोच के रूप में नौकरी कर ली।

    नहीं पुरा हुआ अजहर अब्बास का सपना

    अजहर अब्बास जरुर न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर जलवा नहीं बिखेर पाए। मगर उनका बेटा अब उनका सपना पूरा कर रहा है। मुहम्मद अब्बास की मौजूदा उम्र महज 21 साल और 120 दिन है। वह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी एवं बाएं हाथ से मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं। मुहम्मद अब्बास के घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास में अबतक 21, लिस्ट ए में 15 और टी20 में 19 मैच खेले हैं।

    ऐसा है मुहम्मद अब्बास का क्रिकेट करियर

    इस बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 38 पारियों में 36.13 की औसत से 1301, लिस्ट ए की 14 पारियों में 34.92 की औसत से 454 एवं टी20 की 17 पारियों में 26.06 की औसत से 391 रन निकले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और छह अर्धशतक, लिस्ट ए में एक शतक और चार अर्धशतक एवं टी20 में तीन अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 16 पारियों में 30.41 की औसत से 12, लिस्ट ए की छह पारियों में 46.20 की औसत से पांच एवं टी20 की आठ पारियों में 86.00 की औसत से दो विकेट चटकाए हैं।

    पिता ने की तारीफ

    अब्बास सीनियर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, जब भी हमें कहीं जगह मिलती थी, मैं सुनिश्चित करता था कि हम कुछ क्रिकेट खेलें, चाहे वह अंडरआर्म हो या सिर्फ एक-दूसरे को गेंद फेंकना हो। लेकिन, 21 वर्षीय अब्बास को एक ऐसा कॉल आया जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड थे। अब्बास को उनके जन्म के देश पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम में चुना गया था।

    यह भी पढे़ं- NZ vs PAK Babar Azam: अर्धशतक जड़ते ही बाबर आजम ने किया अनोखा कमाल, यूनिस खान के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी