Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs PAK Babar Azam: अर्धशतक जड़ते ही बाबर आजम ने किया अनोखा कमाल, यूनिस खान के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 03:04 PM (IST)

    न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बाबर आजम ने यूनिस खान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल बाबर आजम के वनडे क्रिकेट में कुल 55 अर्धशतक हो गए हैं और यह यूनिस खान के बराबर हैं। बाबर सबसे अधिक 50+ स्कोर बनाने वाले संयुक्त रुप से पांचवें पाकिस्तानी खिलाड़ी बने।

    Hero Image
    बाबर आजम ने यूनिस खान के रिकॉर्ड की बराबरी की। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने 83 गेंद पर 78 रन बनाकर अच्छा बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन वह पाकिस्तान टीम को जीत नहीं दिला सके। उनकी शानदार पारी के बावजूद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 73 रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, बाबर ने अर्धशतक जड़कर एक खास उपलब्धि हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वनडे क्रिकेट में उनका 55वां अर्धशतक था। इस उपलब्धि के साथ, वह यूनिस खान के साथ इस प्रारूप में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त पांचवें पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए। पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक 93 अर्धशतकों के साथ इस सूची में टॉप पर हैं। उनके बाद मोहम्मद यूसुफ हैं, जिन्होंने 77, सईद अनवर ने 63 और जावेद मियांदाद ने 58 अर्धशतक बनाए हैं।

    बाबर था दबाव

    गौरतलब है कि बाबर पर वनडे सीरीज से पहले काफी दबाव था, क्योंकि हाल ही में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उन्हें टी20 सेट-अप से बाहर कर दिया गया था, लेकिन वनडे में उन्होंने इरादे दिखाए, लेकिन अपना काम पूरा नहीं कर पाए, जो कि महत्वपूर्ण है।

    रिजवान ने किया खराब प्रदर्शन

    इस बीच कीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने 34 गेंद पर 30 रन बनाए। हाल ही में टी20 कप्तान नियुक्त किए गए सलमान आगा ने 58 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई समर्थन नहीं मिला। आखिरी छह बल्लेबाजों ने कुल तीन रन बनाए, जो काफी चिंताजनक है।

    चैपमैन ने छोड़ी छाप

    नाथन स्मिथ ने अंत में उन्हें पछाड़ दिया, क्योंकि न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने चार विकेट चटकाए और काम पूरा किया। बल्ले से मार्क चैपमैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना तीसरा वनडे शतक बनाया। उन्होंने डेरिल मिचेल के साथ 199 रनों की साझेदारी की और इससे न्यूजीलैंड को पहली पारी में 344 रन बनाने में मदद मिली।

    अब्बास ने लूट महफिल

    चैपमैन ने 111 गेंद पर 132 रन बनाए जबकि मिशेल ने 76 रन बनाए। अंत में, डेब्यू करने वाले मुहम्मद अब्बास ने 26 गेंद पर 52 रनों की तेज पारी खेलकर शो को अपने नाम कर लिया। इससे पहले पाकिस्तान को टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

    यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: 5 ओवर 22 रन और 7 विकेट, पहले वनडे में ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान की पारी

    यह भी पढे़ं- NZ Vs PAK 1st ODI: चैपमैन के शतक और 'अपने' की उम्दा पारी से हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत