Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MS Dhoni Birthday: सचिन रहे पहले गुरू, फुटबॉल से शुरू हुआ सफर; कैप्टन कूल के 10 अनसुने किस्से

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 06:58 AM (IST)

    Happy Birthday MS Dhoni भारत के महान क्रिकेटर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज 44 साल के हो गए हैं। तीनों आईसीसी व्हाइट बॉल ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान धोनी को उनके फैंस जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। आज कैप्टन कूल के बर्थडे के मौके पर आपको बताते हैं उनसे (Dhoni Birthday) जुड़े 10 अनसुने किस्से।

    Hero Image
    MS Dhoni Birthday: धोनी से जुड़े 10 अनसुने किस्से

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। MS Dhoni Birthday: 7 जुलाई… क्रिकेट इतिहास का वो सुनहरा दिन, जब भारत को मिला एक ऐसा रत्न, जिसने ये साबित कर दिया- 'हीरो वही नहीं होता जो सबसे ज्यादा बोलता है, हीरो वो होता है जो मुश्किल स्थिति में चुपचाप जीत छीन लाता है। हम किसी और की नहीं, बल्कि बात करे रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो टीटी से कप्तान, बाइक लवर से वर्ल्ड कप विनर और पूरी दुनिया के लिए कैप्टन कूल के नाम से जाने जाते हैं। आज माही 44 साल के हो गए हैं और उनके बर्थडे पर हम आपको बताएंगे उनसे जुड़े ऐसे 10 किस्से, जो शायद आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे।

    MS Dhoni Birthday: धोनी से जुड़े 10 अनसुने किस्से

    1. क्रिकेट नहीं फुटबॉल रही पहली पसंद

    धोनी का पहला प्यार क्रिकेट नहीं था। स्कूल के दिनों में वो फुटबॉल टीम के गोलकीपर थे, लेकिन एक दिन उनके स्पोर्ट्स टीचर ने उन्हें कहा- क्रिकेट टीम को विकेटकीपर चाहिए, ट्राय करोगे? और बस… वहीं से शुरू हुआ सफर, जो वर्ल्ड कप ट्रॉफी तक जा पहुंचा।

    2. सचिन तेंदुलकर थे पहले गुरू

    धोनी (MS Dhoni Birthday) हमेशा कहते हैं कि उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया सचिन तेंदुलकर को देखकर। जब माही बचपन में क्रिकेट खेलते थे तो वह सचिन का पोस्टर बाजार से खरीदकर अपने घर की दीवार पर लगाते थे।

    विदेश में सचिन जब मैच खेल रहे होते थे तो उन्हें देखने के लिए वह सुबह जल्दी उठ जाते थे और सचिन अगर आउट हो जाएं तो वह फिर मैच नहीं देखते थे और सो जाते थे। उनके बचपन का सपना था कि वह सचिन जैसे छक्के मारे।

    3. क्रिकेट खेलने से पहले रेलवे की नौकरी करते थे

    कम लोग जानते हैं कि धोनी ने क्रिकेट में आने से पहले रेलवे में टीटी (Ticket Collector) की नौकरी की थी, लेकिन कुछ बड़ा करने की उनकी जिद्द ने उन्हें वह नौकरी छोड़ने को मजबूर किया और उन्होंने एक सफल कप्तान बनकर दिखाया।

    4. माही को पसंद थे लंबे बाल

    एमएस धोनी (MS Dhoni Birthday Today) का डेब्यू मैच पाकिस्तान के खिलाफ था और उन्होंने उनकी शुरुआत खराब रही थी। पहली ही पारी में रन आउट हुए थेस लेकिन उनके लंबे बाल और एग्रेसिव बैटिंग ने सबका ध्यान खींचा। यहां तक कि पूर्व पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी उनकी तारीफ की थी।

    यह भी पढ़ें: MS Dhoni Net Worth: 44 साल के हुए 'कैप्‍टन कूल', कार-बाइक के हैं शौकीन, दुनिया के अमीर क्रिकेटर्स में होती गिनती

    5. बाइक लवर हैं माही

    जब धोनी को सबसे पहले इंटनशिप से पैसे मिले थे तो उन्होंने सबसे पहले सेकंड हैंड बाइक खरीदी थी। आज माही के पास 50 से ज्यादा बाइक्स हैं। रांची में उनका एक बाइक म्यूजियम है। जब भी खाली समय मिलता है, वो अपनी गाड़ियों को खुद साफ करते हैं।

    6. शांत दिमाग से मिला ‘कैप्टन कूल’ का टैग

    टीम इंडिया जब भी प्रेशर में होती थी, धोनी को हमेशा ही शांत देखा जाता था। आखिरी ओवर में, जब हर कोई नर्वस होता, तो धोनी बस अपने दस्ताने कसते और स्टंप्स के पीछे से सब कंट्रोल करते थे। माही का शांत नेचर फैंस को आज भी खूब पसंद आता है।

    यह भी पढ़ें: On This Day in 2013: Dhoni का वो मास्टरस्ट्रोक, जिसने भारत को बनाया असली 'चैंपियन'; इंग्लैंड के जबड़े से छीनी थी जीत

    7. खुद से ज्यादा टीम को आगे रखना

    वर्ल्ड कप मैच जीतने के बाद जब सब ट्रॉफी के साथ सेल्फी ले रहे थे, तो उस वक्त धोनी पीछे खड़े थे। क्योंकि उनके लिए टीम पहले, खुद बाद में।

    8. जब साइकल से पहुंचे थे स्टेडियम

    रांची में एक बार ट्रैफिक जाम की वजह से धोनी (MS Dhoni Captain Cool) अपनी बाइक या कार से स्टेडियम नहीं पहुंच पाए। तो उन्होंने पास से एक साइकल ली और पेडल करते-करते नैट प्रैक्टिस के लिए पहुंच गए।

    9. सबसे बड़ी फैन- माही की मां नहीं देखती थी उनके मैच

    जब एमएस धोनी मैच खेल रहे होते थे तो उनका पूरा परिवार टीवी स्क्रीन से छिपका बैठा होता था, लेकिन उनकी सबसे बड़ी फैन उनकी मां, उनका मैच नहीं देखती थीं। उन्हें डर लगता था कि कहीं बेटा आउट न हो जाए।

    10. कप्तानी छोड़ दी, लेकिन टीम को हमेशा गाइड किया

    जब धोनी ने वनडे और टी20 कप्तानी छोड़ी, तो उनके फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया था। लेकिन उन्होंने टीम के लिए हर समय उपलब्ध रहना जारी रखा। वह हमेशा युवाओं को गाइड करते और सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं।