Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साथ नजर आए गौतम गंभीर और एमएस धोनी, रोहित शर्मा और हरभजन सिंह ने जमाई महफिल

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 02:51 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को एक पार्टी में साथ देखा गया। इस दौरान दोनों की बातें भी हुईं और अब इन दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस पार्टी में कई और क्रिकेटरों ने शिरकत की।

    Hero Image
    एमएस धोनी और गौतम गंभीर की मुलाकात ने लूटी महफिल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर कई बार अप्रत्यक्ष तरीके से पूर्व कप्तान एमएस धोनी के खिलाफ बोल चुके हैं। गंभीर के बयान से ये अंदाजे लगाए जाते रहे हैं कि उनके और धोनी के बीच में कुछ भी ठीक नहीं था और गंभीर को टीम से बाहर करने में धोनी का अहम रोल निभाया था। हालांकि, अब ये दोनों एक साथ दिखाई दिए हैं और गुफ्तगू करते हुए नजर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर ने कई बार धोनी पर हमला बोला है लेकिन भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान ने कभी भी गंभीर या उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर बयान नहीं दिए। धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप-2007, वनडे वर्ल्ड कप-2011 और चैंपियंस ट्रॉफी-2013 अपने नाम की थी।

    यह भी पढ़ें- 'जसप्रीत बुमराह को एडजस्ट करना होगा', पूर्व बल्लेबाज की भारतीय गेंदबाज को दो टूक, बीसीसीआई को भी दिखाया आईना

    साथ दिखे दोनों

    धोनी अब सिर्फ आईपीएल खेलते हैं और ऐसे में गंभीर से उनकी मुलाकात कम ही हो पाती है। इस बीच ये दोनों हर्ष सांघवी के भाई की शादी के फंक्शन में नजर आए। दोनों के आपस में बात करते हुए देखा गया। धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पार्टी में पहुंचे थे। गंभीर और धोनी की मुलाकात इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।

    इन दोनों के अलावा इस फंक्शन में भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, टी20 टीम के सदस्य तिलक वर्मा और पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी नजर आए। पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की थी। इन सभी की तस्वीरें इस समय वायरल हो रही हैं।

    नहीं मिला क्रेडिट

    भारत ने जब 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था तब फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ गंभीर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। इसके अलावा 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी गंभीर ने 97 रनों की पारी खेली लेकिन धोनी की 91 रनों की पारी भारी पड़ गई थी और उसकी चर्चा गंभीर की पारी से ज्यादा होती है। गंभीर के बयानों से अक्सर ये लगता है कि उनके अंदर इस बात को लेकर नाराजगी है कि विश्व कप जीतों का पूरा क्रेडिट धोनी को दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में कौन होगा भारत का विकेटकीपर? संजू सैमसन को टक्कर दे रहे हैं ये दो नाम