Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025 में कौन होगा भारत का विकेटकीपर? संजू सैमसन को टक्कर दे रहे हैं ये दो नाम

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 01:18 PM (IST)

    अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम का एलान नहीं हुआ है। सेलेक्टर्स जब टीम का चयन करने बैठेंगे तो उनके सामने चुनौती विकेटकीपर का चयन करना होगी। ऋषभ पंत टी20 में नहीं गिने जा रहे हैं ये तय है। ऐसे में किसे जगह मिलेगी ये सवाल है।

    Hero Image
    संजू सैमसन को मिल रही है चुनौती

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने यूएई में एशिया कप खेला जाना है और टीम इंडिया की नजरें इस अपने नाम करने पर हैं। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा क्योंकि अगले साल इसी प्रारूप का वर्ल्ड कप है। इस एशिया कप से पहले सेलेक्शन कमेटी पसोपेश में है। इसका एक कारण है उन दो विकेटकीपरों की तलाश जो इस टीम का हिस्सा होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषभ पंत को टी20 टीम के लिए नहीं गिना जा रहा है ये बात साफ हो गई है। ऐसे में अब सवाल ये है कि पंत नहीं तो कौन? एक नाम जो सबसे आगे है वो है संजू सैमसन। टी20 में भारत के लिए पिछली सीरीजों में दमदार खेल दिखाने वाले संजू इस फॉर्मेट के बड़े नाम है और जमकर रन बनाने का दम रखते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'मुझे लगातार प्‍लेइंग 11 से बाहर रखा गया', MS Dhoni और गैरी कर्स्‍टन पर पूर्व दिग्‍गज ऑलराउंडर ने लगाए कड़े आरोप

    सैमसन के साथ कौन?

    संजू का एशिया कप के लिए चुना जाना तय है। लेकिन सवाल अब यहां ये है कि दूसरे विकेटकीपर के तौर पर किसे चुना जाएगा? इस रेस में दो नाम हैं जिनके बारे में चर्चा हो सकती है। दोनों ही टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं और आईपीएल के लिए जरिए अपनी हिटिंग एबलिटी को साबित कर चुके हैं। इनमें पहला नाम है जितेश शर्मा का।

    आईपीएल में पंजाब किंग्स से खेलते हुए जितेश ने जमकर रन बनाए और फिनिशर की भूमिका निभाई। पिछले आईपीएल में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा थे और इस टीम को खिताब दिलाने में उनकी फिनिशर वाली काबिलियत काफी काम आई। जितेश की विकेटकीपिंग भी शानदार है और वह निचले क्रम में तेजी से रन भी बना सकते हैं। एशिया कप में दूसरे विकेटकीपर के दौर पर जितेश का नाम सबसे आगे चल रहा है। य़ानी देखा जाए तो संजू और जितेश का नाम टीम में लगभग तय है।

    ये खिलाड़ी भी रेस में

    जितेश शर्मा के अलावा एक और खिलाड़ी टीम में दूसरे विकेटकीपर की रेस में है और हैं संजू की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स में खेलने वाले ध्रुल जुरैल। जुरैल टेस्ट में भी दूसरे विकेटकीपर के तौर पर खेलते हैं और टी20 में भी वह इस रेस में हैं। जुरैल में भी मैच फिनिश करने की काबिलियत है। आईपीएल में यह काम वह राजस्थान के लिए कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- ओवल में 'श्री शिव रुद्राष्टकम् स्तुति' ने जगाई अदृश्य एकजुटता, खिलाड़ियों पर सीरीज के बाद भी सवार है शिव भक्ति