मैनचेस्टर में तबाही लाएंगे Shubman Gill, गावस्कर के साथ ही खतरे में पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को यह टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। इस टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास भी इतिहास रचने का मौका है। चौथे टेस्ट में गिल कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज में जिंदा बने रहने के लिए भारत को यह टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। इस टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास भी इतिहास रचने का मौका है। गिल इस मैदान पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
भारतीय टीम नहीं जीती कोई टेस्ट
भारतीय टीम ने एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर अब तक 9 टेस्ट खेले हैं, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली। ऐसे में गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार मैनचेस्टर में टेस्ट मैच जीत सकती है। टीम बर्मिंघम में यह कारनामा कर चुकी है।
607 रन बना चुके गिल
मौजूदा सीरीज में कप्तान गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है। 5 मैचों की सीरीज में वह अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गिल ने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 3 शतक की बदौलत 607 रन बनाए हैं। गिल इंग्लिश धरती पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में किसी एशियाई बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन के रिकार्ड को तोड़ने के करीब हैं।
यह रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम है, जिन्होंने 2006 में इंग्लैंड दौरे पर चार मैचों में 90.14 की औसत से 631 रन बनाए थे। गिल अब यूसुफ के रिकॉर्ड को तोड़ने से 25 रन दूर हैं।
इंग्लैंड में किसी एशियाई बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन
- मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान): 4 मैचों में 631 रन, 2006
- शुभमन गिल (भारत): 3 मैचों में 607 रन, 2025
- राहुल द्रविड़ (भारत): 4 मैचों में 602 रन, 2002
- विराट कोहली (भारत): 5 मैचों में 593 रन, 2018
- सुनील गावस्कर (भारत): 4 मैचों में 542 रन, 1979
- सलीम मलिक (पाकिस्तान): 5 मैचों में 488 रन, 1992
गावस्कर का रिकॉर्ड खतरे में
गिल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन सकते हैं। सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 774 रन बनाए थे। वहीं यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 712 रन ठोक दिए थे। गिल अभी गावस्कर से 167 और यशस्वी से 105 रन पीछे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।