IND vs ZIM: शुभमन गिल ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का स्पेशल रिकॉर्ड, पर विराट कोहली से फिर भी रह गए पीछे
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 14 गेंदों पर 13 रन बनाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए।
पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले कप्तान शुभमन गिल आखिरी मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 2 चौकों की मदद से 14 गेंदों पर 13 रन बनाए। रिचर्ड नगारवा ने भारतीय कप्तान का विकेट झटका। इस छोटी सी पारी के बाद भी गिल ने सूर्यकुमार यादव का खास रिकार्ड तोड़ दिया। हालांकि, वह विराट कोहली से पीछे रह गए।
सूर्यकुमार को पीछे छोड़ा
शुभमन गिल 5 मैचों की टी20 सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में गिल ने 42.50 की औसत और 125.93 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए। इससे पहले 2023 में सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 5 मैचों की टी20 सीरीज में 144 रन बनाए थे। साथ ही 2021 में विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में बतौर कप्तान 231 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: Shubman Gill को सोशल मीडिया पर क्यों पड़ रही हैं गालियां? हैरान करने वाली है वजह
सीरीज में गिल का प्रदर्शन
सीरीज के पहले टी20 में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रन से हराया था। इस मैच में शुभमन गिल ने 29 गेंदों पर 31 रन बनाए थे। सीरीज के दूसरे टी20 में भारतीय कप्तान का बल्ला नहीं चला था और वह 4 गेंदों पर 2 रन ही बना सके थे। तीसरे टी20 में गिल ने अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 49 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली थी। पिछले टी20 मैच में गिल ने 39 गेंदों पर नाबाद 58 रन की पारी खेली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।