Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: Joe Root का जवाब नहीं, बल्‍ले के बाद फील्डिंग में रचा इतिहास; 1 ही दिन में तोड़े द्रविड़ के 2 रिकॉर्ड

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 11:57 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट की दूसरे दिन जो रूट ने 2 बार इतिहास रच दिया। दूसरे दिन की शुरुआत रूट ने चौके के साथ की और अपने करियर का 37वां टेस्‍ट शतक लगाया। ऐसे में उन्‍होंने राहुल द्रविड़ और स्‍टीव स्मिथ को पछाड़ दिया। इसके बाद उन्‍होंने फील्डिंग में भी द्रविड़ को पछाड़ दिया।

    Hero Image
    जो रूट ने लगाया शतक। इमेज- पीटीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट की दूसरे दिन जो रूट ने बल्‍ले के बाद फील्डिंग से इतिहास रच दिया। दूसरे दिन की शुरुआत रूट ने चौके के साथ की और अपने करियर का 37वां टेस्‍ट शतक लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में उन्‍होंने राहुल द्रविड़ और स्‍टीव स्मिथ को पछाड़ दिया। रूट ने 199 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 10 चौके भी लगाए। जसप्रीत बुमराह ने रूट को रिकॉर्ड 11वीं बार आउट किया। उन्‍होंने रूट का मिडिल स्‍टंप ही उखाड़ दिया। बुमराह अब टेस्‍ट में रूट को संयुक्‍त रूप से सबसे ज्‍यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए। बुमराह और पैट कमिंस ने रूट को 11-11 बार आउट किया है।

    करुण नायर का कैच लपका

    भारतीय टीम जब पहली पारी में बल्‍लेबाजी करने उतरी तो मैदान पर मुस्‍तैद रूट ने फील्डिंग में भी कारनामा किया। इस बार भी उनके निशाने पर राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड था। 21वें ओवर में बेन स्टोक्‍स की गेंद पर जो रूट ने करुण नायर का कैच लपका।

    इसके साथ ही वह टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले फील्‍डर बन गए। अपने करियर का 156वां टेस्‍ट खेल रहे रूट ने अब तक 296 पारियों में 211 कैच लपके हैं। दूसरी ओर राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्‍ट की 301 पारियों में 210 कैच लिए थे।

    टेस्‍ट क्रिकेट में 5 ही फील्‍डर ऐसे हैं जिन्‍होंने 200 या उससे ज्‍यादा कैच लिए हैं। इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं। महेला जयवर्धने ने 149 टेस्‍ट की 270 पारियों में 205 कैच लिए थे। वहीं स्‍टीव स्मिथ और जैक कैलिस भी टेस्‍ट में 200-200 कैच ले चुके हैं।

    टेस्‍ट में सबसे ज्‍याद कैच

    • जो रूट: 211 कैच
    • राहुल द्रविड़: 210 कैच
    • महेला जयवर्धने: 205 कैच
    • स्‍टीव स्मिथ: 200 कैच
    • जैक कैलिस: 200 कैच

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जो रूट ने रन नहीं, बरसाए हैं रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, मुंह ताकते रह गए एक से एक दिग्गज, देखिए पूरी लिस्ट

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test Highlights: रूट का शतक, बुमराह का पंजा और राहुल की फिफ्टी; जानें दूसरे दिन का हाल