Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siraj ICC Award: मोहम्मद सिराज ने जीता आईसीसी का खास अवॉर्ड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को पछाड़ा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:09 PM (IST)

    भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आईसीसी का बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स को पीछे छोड़ा। सिराज को यह खास अवॉर्ड इंग्लैंड दौरे पर किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है। सिराज ने पुरस्कार मिलने के बाद कहा कि वह जब भी भारतीय जर्सी में खेलेंगे अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे।

    Hero Image
    मोहम्मद सिराज ने जीता आईसीसी का खास अवॉर्ड। फोटो- ICC

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अगस्त 2025 के आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीत लिया है। सिराज को इंग्लैंड दौरे पर उनके शानदार प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया गया। इंग्लैंड के खिलाफ सिराज ने आखिरी टेस्ट मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिराज के शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में 21.11 की औसत से 9 विकेट लिए। इसकी वजह से भारत को न केवल मुश्किल स्थिति से टेस्ट जीतने में मदद की, बल्कि पांच मैच की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर करने में भी भारतीय टीम सफल रही।

    आखिरी टेस्ट में जीता प्लेयर ऑफ द मैच

    इस तेज गेंदबाज को अंतिम टेस्ट में उनके प्रयासों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया, जिसमें उन्होंने टेस्ट में 46 ओवर गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने मासिक पुरस्कार के लिए न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स को पछाड़ दिया।

    दिखाई गजब की ऊर्जा

    सिराज इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैचों में खेलने वाले एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज रहे। साथ ही वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। सिराज ने पूरी सीरीज में उसी जोश के साथ गेंदबाजी की, जैसे उन्होंने पहले मैच की पहली गेंद पर दिखाई थी।

    अवॉर्ड मिलने पर जताई खुशी

    सिराज ने कहा, आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना विशेष सम्मान की बात है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी एक यादगार सीरीज थी और यह उन सबसे कड़ी प्रतियोगिताओं में से एक थी जिसका मैं हिस्सा रहा हूं। यह पुरस्कार मेरे लिए जितना है, उतना ही मेरे साथियों और सहयोगी स्टाफ के लिए भी है। क्योंकि उनके निरंतर प्रोत्साहन और विश्वास ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा और हर बार जब मैं भारत की जर्सी पहनूंगा तो अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।

    पूरी सीरीज में लिए कुल 23 विकेट

    बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करने पर सिराज ने आईसीसी मेंस टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी हासिल। सिराज ने पांच टेस्ट मैच में 32.43 की औसत से कुल 23 विकेट चटकाए। इसमें दो बार पांच विकेट हॉल भी शामिल रहा।

    यह भी पढ़ें- Mohammed Siraj को इंग्‍लैंड में दमदार प्रदर्शन का मिला इनाम! ICC के स्‍पेशल अवॉर्ड की रेस में हुए शामिल

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: श्रेयर अय्यर से लेकर केएल राहुल तक, भारतीय स्‍क्वॉड में इन दिग्‍गजों को नहीं मिली जगह