Mohammed Siraj को इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन का मिला इनाम! ICC के स्पेशल अवॉर्ड की रेस में हुए शामिल
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड दौरे के पांचवें और अंतिम टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी के अगस्त महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए सोमवार को नामित किया गया है। सिराज के साथ न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स भी इस सूची में शामिल है। सिराज ने इंग्लैंड में सभी पांच मैचों में 23 विकेट चटकाए।

पीटीआई, दुबई: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड दौरे के पांचवें और अंतिम टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी के अगस्त महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए सोमवार को नामित किया गया है। सिराज के साथ न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स भी इस सूची में शामिल है। सिराज ने इंग्लैंड में सभी पांच मैचों में 23 विकेट चटकाए।
जून के अंत से अगस्त की शुरुआत तक चली इस सीरीज में सिराज ने कुल 185.3 ओवर डाले और अपनी रफ्तार कम किए बिना युवा और कम अनुभव वाले भारतीय टीम को सीरीज को 2-2 से ड्रा करने में मदद की। वहीं, न्यूजीलैंड के हेनरी को जिंबाब्वे में 16 विकेट लेकर टीम को टेस्ट सीरीज जिताने में अहम योगदान करने के लिए नामित किया गया है।
आईसीसी के माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए नामित किए गए तीसरे खिलाड़ी सील्स के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने 34 साल में पहली पर वनडे सीरीज में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। सील्स ने तीन मैचों की इस सीरीज में 10 विकेट लिए। इसमें आखिरी मैच में उन्हों छह विकेट लिए थे।
Three exciting pacers are in the running for the ICC Men's Player of the Month award for August 2025 🤩
— ICC (@ICC) September 8, 2025
यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज, केएल राहुल को नहीं मिली टीम में जगह तो भड़क उठा BCCI, ई-मेल लिख सेलेक्ट करने का दिया फरमान
यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज को RCB से क्यों मिला था 'धोखा', सामने आ गई वजह, फ्रेंचाइजी ने खुद कर दिया खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।