Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तूने क्‍या किया मियां? मातम में बदली विकेट की खुशी, Mohammed Siraj की इस गलती से सीरीज ना हार जाए भारत

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:30 PM (IST)

    लंदन के द ओवल मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्‍ट का आज चौथा दिन है। भारत को अगर इस मैच को जीतना है तो हर हाल में इंग्‍लैंड के सभी विकेट झटकने होंगे। इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज बड़ी गलती कर बैठे। इससे इंग्‍लैंड को दोहरा फायदा हुआ। वहीं भारतीय टीम की खुशी मातम में बदल गई।

    Hero Image
    सिराज से हो गई बड़ी गलती। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। द ओवल मैदान पर भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्‍ट का आज चौथा दिन है। भारत को अगर इस मैच को जीतना है तो हर हाल में इंग्‍लैंड को ऑलआउट करना होगा। इस बीच तेज गेंदबााज मोहम्‍मद सिराज एक बहुत ही बड़ी गलती कर बैठे। इससे इंग्‍लैंड को दोहरा फायदा हुआ। वहीं भारतीय टीम की खुशी मातम में बदल गई। इंग्‍लैंड के फैंस खुशी तो भारतीय प्रशंसक खासे नाराज हो गए।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृष्‍णा कर रहे थे ओवर

    मामला 35वें ओवर का है। यह ओवर प्रसिद्ध कृष्‍णा कर रहे थे। ओवर की पहली गेंद कृष्‍णा ने बाउंसर की। ब्रूक ने पुल पर टॉप-एज मारा। प्रसिद्ध गेंद के ऊपर जाते ही जश्न मनाने लगे। लॉन्ग लेग पर सिराज थोड़ा पीछे हटे और उन्‍होंने कैच को पकड़ लिया। कैच लेने के बाद वह एक कदम और पीछे हट गए और उनका पैर बाउंड्री कुशन को छू गया।

    संतुलन बिगड़ता देख वह बाउंड्री के अंदर ही घुस गए। मियां को भी यकीन नहीं हो रहा था कि उन्‍होंने यह क्‍या कर दिया। पूरी भारतीय टीम निराश हो गई। वहीं इंग्‍लैंड के खाते में विकेट की जगह 6 रन जुड़े। ब्रूक ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 35वें ओवर में 16 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्‍होंने 2 चौके भी लगाए।

    19 रन बनाकर खेल रहे थे

    हैरी ब्रूक को जब यह जीवनदान मिला, तब वह 21 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे थे। अब देखना होगा कि वह इस जीवनदान का कितना फायदा उठाते हैं। साथ ही भारतीय टीम को सिराज की यह गलती कितनी भारी पड़ती है। चौथे दिन लंच तक इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में 164/3 किया। मेजबान टीम को जीत के लिए 210 रनों की दरकार है। वहीं भारतीय टीम को अगर इस मैच को जीतना है तो 6 विकेट चटकाने होंगे।

    दोनों टीमों के लिए अहम मैच

    5 मैचों की सीरीज में इंग्‍लैंड टीम अभी 2-1 से आगे चल रहा है। मैनचेस्‍टर में खेला गया चौथा टेस्‍ट ड्रॉ रहा था। ऐसे में द ओवल टेस्‍ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला है। इंग्‍लैंड टीम इसे जीतकर सीरीज पर कब्‍जा जमाना चाहेगी। वहीं भारतीय टीम की कोशिश द ओवल टेस्‍ट जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने की है।

    यह भी पढ़ें- 'मैं बस मैच के बारे में सोचता हूं', वर्कलोड मैनेजमेंट पर ये क्‍या बोल गए सिराज, क्‍या निशाने पर थे बुमराह?

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने उकसाया, प्रसिद्ध कृष्णा ने भुनाया, टीम इंडिया के चक्रव्यूह में इस तरह से फंसे बेन डकेट