IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने उकसाया, प्रसिद्ध कृष्णा ने भुनाया, टीम इंडिया के चक्रव्यूह में इस तरह से फंसे बेन डकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रोमांचक स्थिति बनी हुई है। मैच के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने बेन डकेट पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाई। यशस्वी जायसवाल ने डकेट को स्वीप शॉट खेलने के लिए उकसाया जिससे डकेट परेशान हो गए। दबाव में आकर डकेट ने आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की और केएल राहुल को कैच दे बैठे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है। दोनों टीमें जीत के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार हैं। ऐसे में खिलाड़ी एक-दूसरे को स्लेज कर उसे परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी ये काम किया और चौथे दिन रविवार को टीम इंडिया ने भी ये काम किया है। टीम इंडिया ने ऐसा चक्रव्यूह बुना जिसमें बेन डकेट फंस गए।
इंग्लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 50 रनों के साथ की थी। बेन डकेट और ओली पोप ने दिन की शुरुआत की। डकेट ने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर आउट हो गए। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने उनको उकसाया था जिसका फल प्रसिद्ध कृष्णा ने खाया।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: करुण नायर ने खेल ली अपनी आखिरी पारी, इंटरनेशनल करियर हुआ खत्म!
स्वीप खेलकर दिखाओ
बन डकेट जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब यशस्वी उन्हें बार-बार स्वीप जैसे शॉट खेलने की कह रहे थे जिस तरह से उन्होंने पहली पारी में खेले थे। यशस्वी ने कहा, "कम ऑन, मैं तुम्हारे शॉट्स देखना चाहता हूं। स्वीप खेलो, रिवर्स स्वीप खेलो। ये तुम्हारा गेम नहीं है।"
डकेट यशस्वी की बात सुनकर परेशान हो गए। उन्होंने जवाब दिया, "मैं तुम्हारी बात क्यों सुनूं।" इस बीच भारत के कप्तान शुभमन गिल भी आ गए और डकेट से कुछ कहने लगे। टीम इंडिया पूरी तरह से डकेट पर दबाव बना रही थी और इसका फायदा भी उन्हें मिला।
Yashasvi Jaiswal to Ben Duckett.
— VIKAS (@Vikas662005) August 3, 2025
"I want to see Sweep shot & reverse sweep, play straight it's not your game." pic.twitter.com/kO0iBxDFGi
डकेट ने खेला आक्रामक शॉट
डकेट किसी तरह टीम इंडिया की बातों का जवाब देना चाह रहे थे और इसके लिए उन्होंने आक्रामक शॉट खेला जिस पर वह विकेट खो बैठे। 23वें ओवर की चौथी गेंद कृष्णा ने ऑफ स्टम्प की लाइन पर फेंकी जिसे ड्राइव करने के बजाए डकेट ने जोर से मारना चाहा और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई जहां केएल राहुल ने उनका कैच लपका। डकेट ने 83 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 54 रन बनाए।
इसमें मोहम्मद सिराज को भी श्रेय जाता है क्योंकि वह लगातार डकेट को परेशान कर रहे थे। सिराज ऑफ स्टम्प की लाइन से गेंद डाल रहे थे और डकेट को परेशानी पैदा कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड में आखिरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक मचाई सनसनी, कांप गए अंग्रेज गेंदबाज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।