Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोहम्‍मद और कृष्‍णा' ने दिलाई टीम इंडिया को जीत, स्वतंत्रता दिवस से पहले भारत ने अंग्रेजों को हराया

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 07:57 PM (IST)

    युवा भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड में खेली गई 5 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई। सीरीज का आखिरी टेस्‍ट द ओवल के मैदान पर खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया लगभग हार ही चुकी थी। इस बीच मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा ने जी-जान लगा दी और 15 अगस्‍त से पहले अंग्रेजों पर भारतीय टीम को जीत दिला दी।

    Hero Image
    सिराज रहे मुकाबले की हीरो। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली युवा टीम ने इंग्‍लैंड में खेली गई 5 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई। सीरीज का आखिरी मुकाबला द ओवल के मैदान पर खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया लगभग हार ही चुकी थी। इस बीच मोहम्‍मद और कृष्‍णा (मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा) ने जी-जान लगा दी और 15 अगस्‍त (स्वतंत्रता दिवस) से पहले अंग्रेजों पर भारतीय टीम को जीत दिलाकर ही दम दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 रन से जीता भारत 

    द ओवल में खेले गए 5वें टेस्‍ट मैच में भारत ने इंग्‍लैंड को केवल 6 रन से हराया। भारत की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज रहा। वहीं प्रसिद्ध कृष्‍णा ने भी उनक भरपूर साथ दिया। दोनों ही गेंदबाजों ने इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों को आखिरी दिन 35 रन नहीं बनाने दिए। दूसरी पारी में सिराज ने Mohammed Siraj ने 30.1 ओवर गेंदबाजी की और 3.40 की इकोनॉमी से 104 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।

    कृष्‍णा ने दिया सिराज का साथ

    कृष्‍णा भी पीछे नहीं रहे। उन्‍होंने इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में 27 ओवर किए और 4 सफलताएं प्राप्‍त कीं। इंग्‍लैंड की पहली पारी में सिराज ने 4 और कृष्‍णा ने 4 विकेट लिए थे। ऐसे में दोनों ने मिलकर न सिर्फ भारत को द ओवल टेस्‍ट में जीत दिलाई, बल्कि सीरीज हारने से भी बचा लिया। भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेली गई सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही।

    सिराज ने चटकाए 23 विकेट

    सीरीज में सिराज सबसे ज्‍यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। उन्‍होंने 5 मैच की 9 पारियों में 1113 गेंद कीं और 32.43 की औसत से 23 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्‍होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया। दूसरी ओर प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो उन्‍होंने सीरीज में 3 टेस्‍ट मैच ही खेले। कृष्‍णा ने इंग्‍लैंड में खेली गई सीरीज में 105 ओवर गेंदबाजी की और 37.07 की औसत से 14 शिकार किए।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'शेर का दिल, लोहे का शरीर', ओवल फतह के बाद मोहम्मद सिराज बने दिग्गजों के हीरो, टीम इंडिया के लिए बधाइयों का लगा तांता

    यह भी पढ़ें- कैसे विलेन से हीरो बन गए Mohammed Siraj, इंग्‍लैंड की मुट्ठी से छीनी जीत; द ओवल में खोला पंजा