'मोहम्मद और कृष्णा' ने दिलाई टीम इंडिया को जीत, स्वतंत्रता दिवस से पहले भारत ने अंग्रेजों को हराया
युवा भारतीय टीम ने इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई। सीरीज का आखिरी टेस्ट द ओवल के मैदान पर खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया लगभग हार ही चुकी थी। इस बीच मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने जी-जान लगा दी और 15 अगस्त से पहले अंग्रेजों पर भारतीय टीम को जीत दिला दी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा टीम ने इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई। सीरीज का आखिरी मुकाबला द ओवल के मैदान पर खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया लगभग हार ही चुकी थी। इस बीच मोहम्मद और कृष्णा (मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा) ने जी-जान लगा दी और 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) से पहले अंग्रेजों पर भारतीय टीम को जीत दिलाकर ही दम दिया।
6 रन से जीता भारत
द ओवल में खेले गए 5वें टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को केवल 6 रन से हराया। भारत की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहा। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने भी उनक भरपूर साथ दिया। दोनों ही गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आखिरी दिन 35 रन नहीं बनाने दिए। दूसरी पारी में सिराज ने Mohammed Siraj ने 30.1 ओवर गेंदबाजी की और 3.40 की इकोनॉमी से 104 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
For his relentless bowling display and scalping nine wickets, Mohd. Siraj bags the Player of the Match award in the 5th Test 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#TeamIndia | #ENGvIND | @mdsirajofficial pic.twitter.com/GyUl6dZWWp
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
कृष्णा ने दिया सिराज का साथ
कृष्णा भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 27 ओवर किए और 4 सफलताएं प्राप्त कीं। इंग्लैंड की पहली पारी में सिराज ने 4 और कृष्णा ने 4 विकेट लिए थे। ऐसे में दोनों ने मिलकर न सिर्फ भारत को द ओवल टेस्ट में जीत दिलाई, बल्कि सीरीज हारने से भी बचा लिया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही।
सिराज ने चटकाए 23 विकेट
सीरीज में सिराज सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 मैच की 9 पारियों में 1113 गेंद कीं और 32.43 की औसत से 23 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया। दूसरी ओर प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो उन्होंने सीरीज में 3 टेस्ट मैच ही खेले। कृष्णा ने इंग्लैंड में खेली गई सीरीज में 105 ओवर गेंदबाजी की और 37.07 की औसत से 14 शिकार किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।