Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे विलेन से हीरो बन गए Mohammed Siraj, इंग्‍लैंड की मुट्ठी से छीनी जीत; द ओवल में खोला पंजा

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 05:10 PM (IST)

    मोहम्‍मद सिराज के 5 विकेट के चलते भारतीय टीम ने द ओवल टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को 6 रन से हराया। इसके साथ ही भारत ने न सिर्फ 5वां टेस्‍ट जीता बल्कि सीरीज 2-2 से बराबर की। इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में सिराज ने 5 विकेट चटकाए। इससे पहले पहली पारी में उन्‍होंने 4 विकेट लिए थे। ऐसे में उन्‍हें मैच का हीरो चुना गया।

    Hero Image
    मोहम्‍मद सिराज से हुई थी गलती। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मोहम्‍मद सिराज के पंजे के चलते भारतीय टीम ने द ओवल टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को 6 रन से हराया। इसके साथ ही भारत ने न सिर्फ 5वां टेस्‍ट जीता, बल्कि सीरीज भी हारने से बचा ली। 5 मैचों की यह सीरीज 2-2 पर समाप्‍त हुई। इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में सिराज ने 5 विकेट चटकाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले पहली पारी में उन्‍होंने 4 विकेट लिए थे। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ मैच चुना गया। हालांकि, सिराज चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने तक‍ विलेन थे। तो आइए जानते हैं कि वह कैसे आखिरी दिन हीरो बन गए। 

    भारत को चाहिए थे 4 विकेट

    आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे। वहीं इंग्‍लैंड को सिर्फ 35 रन बनाने थे। 5वें दिन जब भारतीय टीम मैदान पर उतरी तो सिराज ने पहले पहले जेमी स्मिथ और फिर जेमी ओवर्टन का शिकार किया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्‍णा ने जोश टंग को बोल्‍ड किया।

    अब भारत को 1 विकेट और इंग्‍लैंड को 17 रन चाहिए थे। एटकिंसन ने हवाई फायर शुरू कर दिया। 85वें ओवर जब समाप्‍त हुआ तो इंग्‍लैंड को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। एटकिंसन बड़े शॉट का मन बना चुके थे। 86वें ओवर की पहली गेंद पर ही सिराज ने उन्‍हें बोल्‍ड कर मैच भारत के नाम कर दिया।

    चौथे दिन हुई थी बड़ी गलती

    एक ही दिन में सिराज विलेन से हीरे बन गए। मैच के चौथ दिन उन्‍होंने हैरी ब्रूक का कैच लपकने के बाद बाउंड्री रोप को टच कर लिया था। ऐसे में इंग्‍लैंड को 6 रन और ब्रूक को जीवनदान मिला था। 19 रन बनाकर खेल रहे ब्रूक ने शतक जड़ दिया था। उन्‍होंने 98 गेंदों पर 111 रन की धुंआधार पारी खेली थी। हालांकि, बाद में आकाश दीप की गेंद पर सिराज ने ही हैरी ब्रूक का कैच लिया था। ऐसे में सिराज की काफी आलोचना हो रही थी। हालांकि, सिराज ने इन पर ध्‍यान नहीं दिया और आखिरी दिन जोरदार वापसी कर भारत को जीत दिला दी। 

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: हैरी ब्रूक ने लेटकर खेला शॉट, छूट गई हसीनाओं की हंसी, कैमरे में कैद हुए नजारे, देखें Video

    यह भी पढ़ें- भारत हार रहा था मैच, बाउंड्री रोकने के बजाए फुटबॉल खेलने लगे Akash Deep, कप्‍तान गिल का फूटा गुस्‍सा- Video