Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत हार रहा था मैच, बाउंड्री रोकने के बजाए फुटबॉल खेलने लगे Akash Deep, कप्‍तान गिल का फूटा गुस्‍सा- Video

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 08:49 PM (IST)

    द ओवल मैदान पर खेले जा रहे 5वें टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की पकड़ मजबूत होती जा रही है। जो रूट और हैरी ब्रूक की पारियों ने भारत को मैच से लगभग बाहर कर दिया। भारतीय टीम के लिए 1‍-1 रन की कीमती है। इस बीच फील्‍ड में भारतीय प्‍लेयर ने सुस्‍ती दिखाई। इसका फायदा इंग्‍लैंड को हुआ। ऐसे में भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल का गुस्‍सा फूट पड़ा।

    Hero Image
    आकाश दीप की गलती से गए 4 रन। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। द ओवल मैदान पर खेले जा रहे 5वें टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की पकड़ मजबूत होती जा रही है। जो रूट और हैरी ब्रूक की पारियों ने भारत को मैच से लगभग बाहर कर दिया। भारतीय टीम के लिए 1‍-1 रन की कीमती है। इस बीच फील्‍ड में भारतीय प्‍लेयर ने सुस्‍ती दिखाई। इसका फायदा इंग्‍लैंड को हुआ। ऐसे में भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल का गुस्‍सा फूट पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    61वें ओवर की घटना

    मामला 61वें ओवर का है। भारत की ओर से यह ओवर वॉशिंगटन सुंदर कर रहे थे। वहीं हैरी ब्रूक शतक से 5 रन दूर थे। ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ की गेंद पर ब्रूक ने झुककर एक्स्ट्रा कवर की तरफ शॉट खेला। लॉन्ग ऑफ पर खड़े आकाश दीप ने गेंद को रोकने का बहुत ही सुस्‍त प्रयास किया। वह मैदान पर ही फुटबॉल खेलते नजर आए।

    आकाश नहीं आए जमीन पर

    उन्‍होंने झुकना तक मुनासिब नहीं समझा और पैर से गेंद को रोकने लगे। हालांकि, गेंद उनके पैर से टकराई और उछलकर बाउंड्री तक पहुंच गई। इसके बाद सुंदर का चेहरा देखने लायक था। वहीं कप्‍तान शुभमन गिल तो गुस्‍से से लाल हो गए। ब्रूक भी अब शतक से 1 रन दूर थे। अगली ही गेंद पर हैरी ब्रूक ने 2 रन चुराए और अपने टेस्‍ट करियर का 10वां शतक पूरा किया।

    19 के स्‍कोर पर मिला जीवनदान

    हैरी ब्रुक की बात करें तो उन्‍हें 19 के स्‍कोर पर जीवनदान मिला था। इसका उन्‍होंने भरपूर फायदा उठाया और शतक लगाया। उन्‍होंने 98 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 14 चौके और 2 सिक्‍स लगाए। आकाश दीप ने ही हैरी ब्रूक का विकेट चटकाया। सिराज ने ब्रूक का कैच लिया। चौथे दिन दूसरे सेशन तक आकाश ने 18 ओवर गेंदबाजी की और 73 रन देकर 1 विकट चटकाया।

    खराब रौशनी और बारिश के कारण चौथे दिन का खेल जल्‍दी समाप्‍त हुआ। 76.2 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन हैं। इंग्‍लैंड टीम को जीत के लिए अब भी 35 रनों की दरकार है। वहीं भारतीय टीम को सीरीज में बराबरी करने के लिए 4 विकेट की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें- टीम इंडिया से बाहर चल रहे Ishan Kishan को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, इस टीम ने बनाया कप्‍तान, Vaibhav Suryavanshi को भी मिली जगह

    यह भी पढ़ें- नाइट वॉचमैन Akash Deep ने द ओवल में मचाई तबाही, टेस्‍ट करियर में पहली बार किया यह कारनामा