Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: ट्रेविस हेड से पंगा लेना सिराज को पड़ा भारी, ICC ने सुनाई कठोर सजा

    बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024 के दूसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज के बीच नोकझोंक हुई थी। एडिलेड में खेले गए इस मैच में हेड ने शतक लगाया था। 140 के स्‍कोर पर मोहम्‍मद सिराज ने उन्‍हें बोल्‍ड किया था। इसके बाद सिराज ने उन्‍हें बाहर जाने का इशारा किया था। साथ हेड ने भी उनके कुछ कहा था।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 09 Dec 2024 06:28 PM (IST)
    Hero Image
    आईसीसी ने सिराज पर लगाया जुर्माना। इमेज- आईसीसी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज के बीच नोकझोंक देखने को मिली थी। एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में हेड ने शतक लगाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    140 के स्‍कोर पर मोहम्‍मद सिराज ने उन्‍हें एक बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्‍ड किया था। इसके बाद सिराज ने उन्‍हें बाहर जाने का इशारा किया था। साथ हेड ने भी उनके कुछ कहा था। इसके बाद अब दोनों प्‍लेयर्स को आईसीसी ने सजा सुनाई है।

    सिराज पर लगाया जुर्माना

    खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने के बाद सिराज पर उनकी मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है। यह ऐसी भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक हैं या या जो आउट होने पर बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकता है।"

    हेड को भी माना गया दोषी 

    हेड को भी खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 का उल्लंघन करने के लिए दंडित किया गया है। यह एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान एक खिलाड़ी, खिलाड़ी सहायता कर्मियों, अंपायर या मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार से संबंधित है।

    दोनों ने अपराध स्‍वीकार किया

    इतना ही नहीं सिराज और हेड को उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड पर एक-एक डिमेरिट प्‍वॉइंट भी जोड़ा गया है। यह पिछले 24 महीनों के भीतर उनका पहला अपराध था। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने अपराध को स्वीकार कर लिए और मैच रेफरी रंजन मदुगले द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया है।

    ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj New Car: भारतीय स्टार क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने खरीदी ड्रीम कार, लाखों नहीं करोड़ों में है कीमत

    ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया

    • दूसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया था।
    • भारतीय टीम पहली पारी में 180 रन पर सिमट गई थी।
    • जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए थे।
    • दूसरी पारी में रोहित शर्मा एंड कंपनी 175 रन ही बना सकी थी।
    • जवाब में कंगारुओं ने बिना कोई विकेट खोए 19 रन बनाकर मैच पर कब्‍जा जमा लिया था।
    • हेड ने इस मैच में 17 चौकों और 4 छक्‍कों की मदद से 141 गेंदों पर 140 रन बनाए थे।
    • साथ ही सिराज ने 4 विकेट अपने नाम किए थे।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कंगारू फैंस की हूटिंग का मुंह तोड़ जवाब देंगे DSP साहब, गाबा में गदर काट चुके हैं मोहम्मद सिराज