IND vs AUS: कंगारू फैंस की हूटिंग का मुंह तोड़ जवाब देंगे DSP साहब, गाबा में गदर काट चुके हैं मोहम्मद सिराज
IND vs AUS भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ टेस्ट को भारत ने तो एडिलेड टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को कंगारू फैंस के गुस्से का सामना करना होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के दूसरे टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच नोंकझोक देखने को मिली। इसके बाद सिराज को ऑस्ट्रेलिया दर्शकों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा। बाउंड्री पर तैनात सिराज को देखकर कंगारू दर्शकों ने हूटिंग की।
दरअसल, दूसरे टेस्ट में सिराज ने एक बेहतरीन यॉर्कर पर ट्रेविस हेड को बोल्ड किया। इसके बाद हेड ने सिराज को कुछ कहा, जिस पर भारतीय तेज गेंदबाज ने उन्हें गुस्से से बाहर जाने के लिए कहा। इसके तुरंत बार ही सिराज एडिलेड में मुकाबला देखने आए कंगारू समर्थको के निशाने पर आ गए।
हेड ने कहा था वेल बोल्ड
मैच के बाद हेड ने कहा कि "मैंने मजाक में कहा था वेल बोल्ड। इसके बाद उन्होंने बाहर जाने का इशारा किया। इसके बाद मैंने रिएक्ट किया। मैं इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहता। मुझे लगता है कि मैंने जिस तरह से खेला था उसके बाद मैं बेहतर रिएक्शन का हकदार था,लेकिन मुझे जो रिएक्शन मिला उससे मैं हैरान था। ये बात ज्यादा आगे चली गई, इससे मैं निराश हूं।" बात दें कि हेड ने 141 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली।
सिराज ने हेड को कहा झूठा
इस मामले पर सिराज ने कहा, "मैंने विकेट का सेलिब्रेशन किया था और कुछ बोला नहीं था। उन्होंने जो कहा वह झूठ है। हेड का कहना है कि उन्होंने मुझे वेल बोल्ड कहा था। ऐसा तो कहीं से दिख नहीं रहा है कि उन्होंने ये बोला। हम सभी का सम्मान करते हैं। मैं हर किसी का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट जैंटलमैंस गेम है। उनका तरीका गलत था और वो मुझे अच्छा नहीं लगा।"
Stunning revelation! @mdsirajofficial breaks his silence on his verbal clash with #TravisHead during Day 2 of the pink-ball Test! 😳
PS. Don't miss @harbhajan_singh's advice to DSP Sahab! 🫣#AUSvINDOnStar 2nd Test, Day 3 👉 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy… pic.twitter.com/x0IqMVG1Ir
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 8, 2024
गाबा में खेला जाना है तीसरा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जाना है। इस मुकाबले की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी। गाबा में सिराज को एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई समर्थकों के गुस्से का सामना करना होगा। हालांकि, इस मैदान पर सिराज का प्रदर्शन बेहतरीन है। वह इस मैदान पर टेस्ट में पंजा खेल चुके हैं। गाबा में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक ही बार हराया है और सिराज इस मैच का हिस्सा था।
गाबा में सिराज ने खोला है पंजा
जनवरी 2021 में भारत ने ऋषभ पंत की नाबाद 89 रनों की पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया था। इस मैच में सिराज ने 6 विकेट अपने नाम किए थे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उन्होंने 1 ही विकेट चटकाया था। इसके बाद दूसरी पारी में सिराज ने 19.5 ओवर में 5 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में सिराज गाबा में एक बार फिर इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।