Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: कंगारू फैंस की हूटिंग का मुंह तोड़ जवाब देंगे DSP साहब, गाबा में गदर काट चुके हैं मोहम्मद सिराज

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 06:00 AM (IST)

    IND vs AUS भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्‍ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ टेस्‍ट को भारत ने तो एडिलेड टेस्‍ट को ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने नाम किया। सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज को कंगारू फैंस के गुस्‍से का सामना करना होगा।

    Hero Image
    एडिलेट टेस्‍ट में सिराज ने लिए थे 4 विकेट।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024 के दूसरे टेस्‍ट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज और ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड के बीच नोंकझोक देखने को मिली। इसके बाद सिराज को ऑस्‍ट्रेलिया दर्शकों के गुस्‍से का सामना भी करना पड़ा। बाउंड्री पर तैनात सिराज को देखकर कंगारू दर्शकों ने हूटिंग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, दूसरे टेस्‍ट में सिराज ने एक बेहतरीन यॉर्कर पर ट्रेविस हेड को बोल्‍ड किया। इसके बाद हेड ने सिराज को कुछ कहा, जिस पर भारतीय तेज गेंदबाज ने उन्‍हें गुस्‍से से बाहर जाने के लिए कहा। इसके तुरंत बार ही सिराज एडिलेड में मुकाबला देखने आए कंगारू समर्थको के निशाने पर आ गए।

    हेड ने कहा था वेल बोल्‍ड 

    मैच के बाद हेड ने कहा कि "मैंने मजाक में कहा था वेल बोल्ड। इसके बाद उन्होंने बाहर जाने का इशारा किया। इसके बाद मैंने रिएक्‍ट किया। मैं इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहता। मुझे लगता है कि मैंने जिस तरह से खेला था उसके बाद मैं बेहतर रिएक्‍शन का हकदार था,लेकिन मुझे जो रिएक्शन मिला उससे मैं हैरान था। ये बात ज्यादा आगे चली गई, इससे मैं निराश हूं।" बात दें कि हेड ने 141 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली।

    सिराज ने हेड को कहा झूठा

    इस मामले पर सिराज ने कहा, "मैंने विकेट का सेलिब्रेशन किया था और कुछ बोला नहीं था। उन्होंने जो कहा वह झूठ है। हेड का कहना है कि उन्होंने मुझे वेल बोल्ड कहा था। ऐसा तो कहीं से दिख नहीं रहा है कि उन्होंने ये बोला। हम सभी का सम्मान करते हैं। मैं हर किसी का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट जैंटलमैंस गेम है। उनका तरीका गलत था और वो मुझे अच्छा नहीं लगा।"

    गाबा में खेला जाना है तीसरा टेस्‍ट

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्‍ट मैच गाबा में खेला जाना है। इस मुकाबले की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी। गाबा में सिराज को एक बार फिर ऑस्‍ट्रेलियाई समर्थकों के गुस्‍से का सामना करना होगा। हालांकि, इस मैदान पर सिराज का प्रदर्शन बेहतरीन है। वह इस मैदान पर टेस्‍ट में पंजा खेल चुके हैं। गाबा में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को एक ही बार हराया है और सिराज इस मैच का हिस्‍सा था।

    गाबा में सिराज ने खोला है पंजा

    जनवरी 2021 में भारत ने ऋषभ पंत की नाबाद 89 रनों की पारी की बदौलत भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया था। इस मैच में सिराज ने 6 विकेट अपने नाम किए थे। ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी में उन्‍होंने 1 ही विकेट चटकाया था। इसके बाद दूसरी पारी में सिराज ने 19.5 ओवर में 5 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में सिराज गाबा में एक बार फिर इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। 

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 'सिराज को खलनायक बना देंगे,' सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी, स्टुअर्ट ब्रॉड का बताया किस्सा